गंगा के जलस्तर में तेजी से कमी आ रही है इलाहाबाद वाराणसी गाजीपुर के साथ-साथ बक्सर में भी तेजी से जलस्तर घट रहा है. पूरे दिन भर के आंकड़ों पर गौर करें तो बक्सर में प्रति घंटे 3 सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा का जलस्तर घट रहा है जबकि गाजीपुर में तकरीबन 7 और वाराणसी तथा इलाहाबाद में 5 सेंटीमीटर ज्यादा की रफ्तार से जलस्तर घट रहा है.
![]() |
नियाजीपुर जीयन के डेरा से पलायन करते लोग |
- इलाहाबाद, वाराणसी तथा गाजीपुर में भी तेजी से घट रहा
- आगामी 1 हफ्ते में आएंगे बेहद राहत भरे परिणाम
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: गंगा के जलस्तर में तेजी से कमी आ रही है इलाहाबाद वाराणसी गाजीपुर के साथ-साथ बक्सर में भी तेजी से जलस्तर घट रहा है. पूरे दिन भर के आंकड़ों पर गौर करें तो बक्सर में प्रति घंटे 3 सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा का जलस्तर घट रहा है जबकि गाजीपुर में तकरीबन 7 और वाराणसी तथा इलाहाबाद में 5 सेंटीमीटर ज्यादा की रफ्तार से जलस्तर घट रहा है.
केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक गंगा का जलस्तर रात्रि 8:00 बजे बक्सर में 60.76 मीटर दर्ज किया गया. रात्रि 10:00 बजे 60.71 मीटर तथा 11:00 बजे 60.68 मीटर दर्ज किया गया जबकि रविवार सुबह जलस्तर 60.95 मीटर दर्ज किया गया था. मतलब दिन भर में पानी का स्तर तकरीबन 27 सेंटीमीटर कम हुआ है.
इसके अतिरिक्त गाजीपुर में गंगा का जलस्तर रात्रि 8:00 बजे 63.76 मीटर तथा रात्रि 10:00 बजे 63.67 मीटर दर्ज हुआ. बनारस में रात्रि 8:00 बजे 70.22 मीटर तथा रात्रि 10:00 बजे 70.12 मीटर दर्ज किया गया. इलाहाबाद में जलस्तर रात की 8:00 बजे 81.41 मीटर तथा रात्रि 10:00 बजे 81.29 मीटर दर्ज किया गया. जानकार बताते हैं कि यदि यही रफ्तार बनी रही तो आगामी 1 हफ्ते में काफी राहत मिलेगी.
0 Comments