8 वर्ष पहले ब्याही महिला को हुआ किशोर से प्यार, पति-बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ जिंदगी गुजारने को तैयार ..

पुलिस ने घरवालों की रजामंदी से महिला को जहां उसके मायके थाना क्षेत्र के भसारी गाँव भेज दिया वहीं किशोर को उसके किसी रिश्तेदार के यहां भेज दिया गया है. मामले को लेकर महिला के मायके तथा ससुराल दोनों जगह तनाव की स्थिति बनी हुई है वहीं, किशोर के घर वाले भी इस बात को लेकर खासे परेशान हैं.





- मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव में हुई थी शादी
- किशोर के साथ ही जीवन गुजारने की जिद पर अड़ी हुई है महिला

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां तकरीबन 8 वर्ष पूर्व ब्याही गई एक महिला अपने किशोर प्रेमी के प्यार में इस कदर पागल हो गई है कि उसने अपने 5 वर्ष तथा 6 वर्ष के 2 बच्चों तथा पति को छोड़ कर उसके साथ रहने का फैसला कर लिया है. इस बात को लेकर पूर्व में भी कई बार सामाजिक स्तर पर पंचायत हुई लेकिन जब बात नहीं बनी तो लोगों ने इस मामले को लेकर पुलिस से सहयोग मांगा बाद में पुलिस के स्तर पर दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया. फिर भी महिला उक्त किशोर के साथ ही अपना जीवन गुजारने की बात कह रही है. ऐसे में पुलिस ने घरवालों की रजामंदी से महिला को जहां उसके मायके थाना क्षेत्र के भसारी गाँव भेज दिया वहीं किशोर को उसके किसी रिश्तेदार के यहां भेज दिया गया है. मामले को लेकर महिला के मायके तथा ससुराल दोनों जगह तनाव की स्थिति बनी हुई है वहीं, किशोर के घर वाले भी इस बात को लेकर खासे परेशान हैं.

बताया जा रहा है कि मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव के रहने वाले सुनील राय की शादी 8 वर्ष पूर्व भसारी गांव के रहने वाली मीरा कुमारी के साथ हुआ था इस शादी से उनके दो बच्चे भी हैं जिनकी उम्र 6 साल और 5 साल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से मीरा का संबंध पास के ही रहने वाले एक किशोर से हो गया था.









Post a Comment

0 Comments