जिले में हर्षोल्लास के साथ मना आजादी का पर्व, शान से लहराया तिरंगा ..

75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले में विभिन्न सरकारी तथा निजी कार्यालयों में राष्ट्रध्वज आन-बान और शान से लहराया. सर्वप्रथम कारगिल शहीद स्मारक में ध्वजारोहण किया गया.

 




- 75 वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले भर में देखा गया उत्साह
- सभी सरकारी कार्यालयों तथा विद्यालयों में हुआ ध्वजारोहण

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले में विभिन्न सरकारी तथा निजी कार्यालयों में राष्ट्रध्वज आन-बान और शान से लहराया. सर्वप्रथम कारगिल शहीद स्मारक में ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात किला मैदान में जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा, समाहरणालय में भी डीएम के द्वारा, जिला परिषद कार्यालय में उप विकास आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर के द्वारा, अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, पुलिस कार्यालय में एसपी नीरज कुमार सिंह, डुमराँव अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी हरेंद्र राम, एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ के के सिंह, नगर थाने में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, औद्योगिक थाने में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, मुफस्सिल थाने में थानाध्यक्ष अमित कुमार, सिकरौल थाने में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, धनसोई में थानाध्यक्ष रोशन, कुमार समेत जिले के सभी थानों में थानाध्यक्षों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी एवं जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद के द्वारा भी ध्वजारोहण किया गया. पदाधिकारियों के द्वारा अनुसूचित बस्ती में भी ध्वजारोहण किया गया. पुलिस लाइन में सार्जेंट मेजर के द्वारा ध्वजारोहण हुआ.

महादलित बस्ती व सभी विद्यालयों में भी ध्वजारोहण हुआ. निजी विद्यालयों में बक्सर में लोयोला स्कूल प्रधानाध्यापिका समीक्षा तिवारी तथा राजपुर में आई प्ले आई लर्न विद्यालय में प्रधानाध्यापक दीपक कुमार तथा मुरार में गॉड ग्रेस स्कूल में निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने ध्वजारोहण किया. 

किला मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक मुन्ना तिवारी व रायपुर विधायक विश्वनाथ राम डीडीसी डॉ योगेश कुमार सागर, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, एसडीपीओ गोरख राम समेत तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी जिले के गणमान्य व प्रबुद्ध जन मौजूद रहे. जिला पदाधिकारी ने जिलेवासियों को शुभकामना देने के साथ-साथ तमाम विकास योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया. साथ ही योजनाओं के 1 वर्ष का लेखा-जोखा भी जनता के समक्ष रखा. 

इसके अतिरिक्त रेडक्रॉस में भी सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी ध्वजारोहण किया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, रेडक्रॉस जिलाध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर, सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, आपदा प्रभारी डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे.

साबित खिदमत फाउंडेशन के प्रांगण में निदेशक डॉ दिलशाद आलम के द्वारा ध्वजारोहण किया गया मौके पर सचिव साबित रोहतासवी तथा जिला सैनिक संघ के अध्यक्ष, पूर्व वार्ड पार्षद निसार अहमद, साबित हॉस्पिटल के प्रबंधक मुर्शीद रज़ा, हरेंद्र, बेबी समेत अस्पताल के सभी सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने फाउंडेशन के कार्यों को सराहा.

केंद्रीय कारा में भी आजादी का अमृत महोत्सव 75 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया भारत के वीर सपूतों की याद में बंदियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के प्रयास का उल्लेख भी किया गया. मौके पर कारा अधीक्षक राजीव कुमार तारा उपाधीक्षक त्रिभुवन सिंह समेत तमाम कारा कर्मी मौजूद रहे.

कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया मौके पर उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, कामेश्वर पांडेय, राजर्षि राय, डॉ मनोज कुमार पांडेय, रोहित उपाध्याय, राहुल आनंद समेत कई लोग मौजूद रहे. भाजपा कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया इस दौरान जिले के तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार ने ध्वजारोहण किया. मौके पर विशेश्वर पांडेय, विनोद ओझा, मिठाई लाल, मंजर हुसैन, तौफीक हुसैन, हामिद रज़ा खान, मुन्ना चौधरी, अरविंद भगत, दीपक सिंह व कार्यकर्ता मौजूद रहे.  उधर सामाजिक कार्यकर्ता गणेश शर्मा ने नगर के भगत सिंह पार्क में शहीद भगत सिंह को माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा आजादी का पर्व मनाया.

नेहरू युवा केंद्र व नमामि गंगे परियोजना बक्सर के युवाओं के द्वारा भारत का मानचित्र बना कर सिमरी बाज़ार चौक पर प्रदर्शित किया गया. जिसका उद्धघाटन सिमरी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, अंचलाधिकारी सुनील कुमार ,सिमरी सीडीपीओ व प्रखंड प्रमुख प्रियंका पाठक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. 










Post a Comment

0 Comments