पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया, थाने पर लाकर पूछताछ की और फिर छोड़ दिया. थानााध्यक्ष ने कहा कि गोली चलने की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे थे लेकिन, किसी भी पक्ष के द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. ऐसे में वह कुछ भी नहीं कर सकते.
- राजपुर थाना क्षेत्र के मंगरांव पंचायत भवन के पास ध्वजारोहण के बाद हुआ हादसा
- थानाध्यक्ष ने कहा, किसी पक्ष से नहीं दिया गया है लिखित आवेदन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के मंगरांव पंचायत भवन पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के पश्चात स्थानीय पंचायत के मुखिया समर्थक एवं ग्रामीणों के बीच विकास कार्यों को लेकर झड़प हो गई. मामला देखते ही देखते गाली गलौज से हाथापाई तक जा पहुंचा. इसी बीच किसी एक पक्ष के द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीन-चार राउंड फायरिंग कर दी गई स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत ही इस बात की सूचना थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी को दी गई, जिसके बाद उनके निर्देश पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया, थाने पर लाकर पूछताछ की और फिर छोड़ दिया. थानााध्यक्ष ने कहा कि गोली चलने की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे थे लेकिन, किसी भी पक्ष के द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. ऐसे में वह कुछ भी नहीं कर सकते.
उधर, ग्रामीण सूत्रों की माने तो मौके से पुलिस ने गोलियों के तीन खोखे बरामद किए हैं. उनका कहना है कि स्थानीय मुखिया रौनी गांव के निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच बहस बाजी के बाद फायरिंग की वारदात हुई है. मामले को लेकर गांव में तनाव की स्थिति कायम है.
0 Comments