वीडियो : लापता चौकीदार पुत्र की तलाश की माँग पर किया राष्ट्रीय राजमार्ग जाम ..

कई यात्रियों से प्रदर्शन कर रहे लोगों की झड़प भी हुई. बाद में इस घटना की सूचना मिलने के पश्चात अंचलाधिकारी प्रियंका राय, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया तथा अनुसूचित जाति जनजाति थानाध्यक्ष नंदू कुमार मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. जाम तकरीबन डेढ़ घंटे तक लगा रहा और लोग परेशान रहे.

 






- जाम से बाधित हुआ आवागमन यात्रियों की बढ़ी परेशानी
- पदाधिकारियों के प्रयास से डेढ़ घंटे के बाद हटाया जा सका जाम

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: वीर कुंवर सिंह सेतु पर पिछले रविवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना के बाद लापता हुए युवक के तलाश की माँग को लेकर परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 84 (आरा-बक्सर मुख्य मार्ग) को जाम कर दिया. तथा जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे अमृत प्रदर्शन करने वालों में लापता युवक की मां तथा घर की अन्य महिलाएं भी शामिल थी सभी आने जाने वाले यात्रियों को रोक रहे थे इस दौरान टायर फूंक तथा बांस-बल्ला लगाकर रोड पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. कई यात्रियों से प्रदर्शन कर रहे लोगों की झड़प भी हुई. बाद में इस घटना की सूचना मिलने के पश्चात अंचलाधिकारी प्रियंका राय, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया तथा अनुसूचित जाति जनजाति थानाध्यक्ष नंदू कुमार मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. जाम तकरीबन डेढ़ घंटे तक लगा रहा और लोग परेशान रहे.



प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रशासन उनके लापता हुए बच्चे की खोजबीन करने में लापरवाही बरत रही है जिसके विरोध में सड़क जाम किया गया है. बताते चलें कि बीते रविवार की शाम वीर कुँवर सिंह सेतु पर तेज रफ्तार बाइक और पिकअप की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी वहीं, बाइक पर बैठे एक अन्य युवक लापता हो गया. लापता युवक अहिरौली निवासी चौकीदार रंगलाल राम का पुत्र विकास कुमार है. जिसकी तलाश में पुलिस पिछले कई दिनों से जुटी हुई है हालांकि, अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.

वीडियो : 







Post a Comment

0 Comments