छात्राओं ने पेंटिंग बनाकर दिया गंगा स्वच्छता का संदेश ..

प्रतियोगिता में एम पी हाई स्कूल,एस एस गर्ल हाई स्कूल,भूमिहारी स्कूल के छात्राओं ने भाग लिया,छात्राओं ने गंगा स्वच्छता के उद्देश्यों को जन भागीदारी में प्रस्तुत करने हेतु कागज पर अपने विचार को प्रदर्शित किया. छात्राओं ने टीम के माध्यम से अपना चित्रांकन किया. 

 





- आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुई थी प्रतियोगिता
- विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने लिया भाग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आजादी का अमृत महोत्सव सह गंगा स्वच्छता अभियान में जन-जन की भागीदारी हेतु जिला गंगा समिति के तत्वाधान में जिला गंगा समिति के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार एम पी हाई स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में एम पी हाई स्कूल,एस एस गर्ल हाई स्कूल,भूमिहारी स्कूल के छात्राओं ने भाग लिया,छात्राओं ने गंगा स्वच्छता के उद्देश्यों को जन भागीदारी में प्रस्तुत करने हेतु कागज पर अपने विचार को प्रदर्शित किया. छात्राओं ने टीम के माध्यम से अपना चित्रांकन किया. 






बता दें कि भारत सरकार के द्वारा नमामि गंगे मिशन द्वारा आजादी का अमृत मोहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. नमामि गंगे के नोडल पदाधिकारी सह उप निर्वाचन अधिकारी आशुतोष कुमार राय ने बताया कि कार्यक्रम के मद्देनजर आज चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित किया गया. कार्यक्रम में नमामि गंगे परियोजना के परियोजना अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र शैलेश कुमार राय, एम पी हाई स्कूल के प्रधानाचार्य विजय मिश्रा, शिक्षिका सुनीता कुमारी, पूनम कुमारी, अशोक कुमार, देवराजी साह, गणेश कुमार, अविनाश कुमार, सोनू द्विवेदी व अन्य लोगो के साथ स्कूली छात्राएं मौजूद थी.







Post a Comment

0 Comments