इटाढ़ी जिप सदस्य की दोनों सीटों पर नए चेहरे ..

इटाढ़ी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद के दोनों सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. अन्य प्रखंडों की तरह इटाढ़ी में भी बदलाव की लहर देखने को मिली.

 






- बदलाव की बयार में नए प्रत्याशियों ने मारी बाज़ी
- एक जीत का अंतर बड़ा तो एक जगह काँटे की टक्कर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इटाढ़ी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद के दोनों सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. अन्य प्रखंडों की तरह इटाढ़ी में भी बदलाव की लहर देखने को मिली. जिला परिषद सदस्य पश्चिमी के विजेता मो.अरमान रहे उन्हें 8479 मत मिले जबकि निकटतम प्रत्याशी सुधा देवी को 5527 मत प्राप्त हुए. जीत का अंतर काफी बड़ा रहा, जीतने वाले प्रत्याशी को 2952 मत अधिक मिले. इटाढ़ी पूर्वी से अशोक राम विजेता घोषित हुए जबकि निकटतम प्रत्याशी बर्फी देवी से उनकी काँटे की टक्कर रही. वह 126 मतों के अंतर से जीते. दोनों जिला परिषद सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया, जिसके बाद उनके समर्थकों के द्वारा अबीर गुलाल उड़ाकर उनका स्वागत किया गया.











Post a Comment

0 Comments