वीडियो : कोरोना के साथ जंग लड़ने वालों को 10 से बूस्टर डोज़, एसडीएम के नेतृत्व में ऑक्सीजन कोषांग एक्टिव ..

बताया कि सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर तत्पश्चात अन्य लोगों को भी बूस्टर डोज दिया जाएगा ताकि संक्रमण का प्रभाव उन पर कम से कम पड़े. वहीं, पिछले बार की तरह इस बार ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हो इसके लिए एक कोषांग का गठन किया गया है. इस कोषांग की मदद से जिले भर में जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे. 





- जिला पदाधिकारी अमन समीर ने दी जानकारी
- कहा, सकारात्मक सोच और एहतियात के साथ कोरोना लड़ेंगे जंग

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: कोरोना के साथ जंग लड़ने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से तैयार हो चुका है जिला पदाधिकारी अमन समीर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय सकारात्मक सोच के साथ एहतियात बरतना है. संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भी अब अपनी कमर कस ली है. संक्रमण के विरुद्ध प्रशासन के द्वारा रणनीति बनाकर काम किया जा रहा है. इसके तहत सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 तारीख से कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज़ दी जाएगी जिला पदाधिकारी अमन समीर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर तत्पश्चात अन्य लोगों को भी बूस्टर डोज दिया जाएगा ताकि संक्रमण का प्रभाव उन पर कम से कम पड़े. वहीं, पिछले बार की तरह इस बार ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हो इसके लिए एक कोषांग का गठन किया गया है. इस कोषांग की मदद से जिले भर में जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही सही व जरूरतमंद व्यक्ति तथा अस्पतालों को ससमय ऑक्सीजन सिलेंडर मिल सके इसकी भी मॉनिटरिंग कोषांग के द्वारा की जाएगी इतना ही नहीं प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा को बनाया गया है. उन के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार राय  एवं जिला योजना पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह के साथ-साथ अनुमंडल कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के सभी लिपिक व अनुसेवक भी इस कार्य में उनका सहयोग करेंगे.
वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments