राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बच्चों ने किया उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन ..

कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के वार्षिक खेल कार्यक्रम अनुसार जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय वॉलीबाल (बालक) अंडर-14/17/19 खेल-कूद प्रतियोगिता का उदघाटन जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा एमपी उच्च विद्यालय के प्रांगण में द्वीप प्रज्जवलित कर एवं झण्डोतोलन तथा वॉलीबाल गेंद से सर्विस कर के किया गया. 




- जिला पदाधिकारी अमन समीर ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन
- देर शाम तक जारी हुए सभी मैचों के परिणाम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के वार्षिक खेल कार्यक्रम अनुसार जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय वॉलीबाल (बालक) अंडर-14/17/19 खेल-कूद प्रतियोगिता का उदघाटन जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा एमपी उच्च विद्यालय के प्रांगण में द्वीप प्रज्जवलित कर एवं झण्डोतोलन तथा वॉलीबाल गेंद से सर्विस कर के किया गया. खेल के दौरान बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को सबके सामने रखा जिससे कि सब वाह-वाह करने को मजबूर हो गए.




मौके पर मौजूद शारीरिक शिक्षा के जिला उपाधीक्षक द्वारा पुष्प गुच्छा एवं बैच देकर सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया. बाद में आधार समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता,अनिल चौबे, सिंटू कुमार श्रीवास्तव एवं आधार पर्यवेक्षक कुलदीप राज के द्वारा उम्र का सत्यापन किया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर, अपर समाहर्ता प्रीतेश्वर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार वॉलीबाल खेल संयोजक, पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं एम0पी0 हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय मिश्र एवं अन्य खेल से संबंधित शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे.

गुरुवार को ही सभी ग्रुपों के मैच कराए गए. समाचार लिखे जाने तक परिणाम निम्नवत है : 

अंडर - 14 मधेपुरा, मधुबनी, कैमूर, लखीसराय एवं बांका अपने ग्रुप में विजेता रहा.

अंडर - 17 गोपालगंज, दरभंगा एवं गया अपने ग्रुप में विजेता रहा.

अंडर - 19 कैमूर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, अररिया, सीवान एवं बेगुसराय अपने ग्रुप में विजेता रहा.




Post a Comment

0 Comments