बड़हिया स्टेशन पर जारी धरना खत्म, सामान्य मार्ग से चलाई जाएंगी ट्रेनें ..

डीआरएम प्रभात कुमार के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया जिसके बाद परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनों को उनके सामान्य मार्ग से चलाए जाने की सूचना रेलवे उनके द्वारा दी गई है. हालांकि, 74 ट्रेनों का परिचालन को रद्द कर दिया गया है.





- पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी
- डीआरएम प्रभात कुमार के आश्वासन के बाद माने आंदोलनकारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पूर्व-मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन पर पिछले 32 घंटों से दैनिक यात्रियों ने 10 ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर जाम लगा रखा था. सोमवार की शाम डीआरएम प्रभात कुमार के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया जिसके बाद परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनों को उनके सामान्य मार्ग से चलाए जाने की सूचना रेलवे उनके द्वारा दी गई है. हालांकि, 74 ट्रेनों का परिचालन को रद्द कर दिया गया है.

जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि डीआरएम प्रभात कुमार ने यह कहा है कि फिलहाल पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव दे दिया गया है. शेष 9 ट्रेनों के संदर्भ में समीक्षा करने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.




















Post a Comment

0 Comments