बैठक में मुख्य रूप से बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता "हेमन ट्रॉफी" में भाग लेने के लिए, बिहार क्रिकेट संघ द्वारा निर्धारित 30 खिलाड़ियों के चयन हेतु गहन विचार-विमर्श किया गया.
- जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक में हुआ फैसला
- कैमूर में आयोजित होगी अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी समिति की एक अहम बैठक आज मंगलवार को संघ के कार्यालय पर संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल के द्वारा की गई. बैठक में मुख्य रूप से बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता "हेमन ट्रॉफी" में भाग लेने के लिए, बिहार क्रिकेट संघ द्वारा निर्धारित 30 खिलाड़ियों के चयन हेतु गहन विचार-विमर्श किया गया.
इन चयनित 30 खिलाड़ियों के बीच हीं दिनांक - 16 फरवरी को किला मैदान, बक्सर में ट्रायल आयोजित कर जिला क्रिकेट टीम की घोषणा की जाएगी. ज्ञातव्य हो कि "हेमन ट्रॉफी" में बक्सर जिले की टीम का मैच "शाहाबाद जोन" के अन्तर्गत "कैमूर" (भभुआ) में दिनांक- 22 एवं 25 फरवरी तथा 1 एवं 4 मार्च को क्रमशः भोजपुर, कैमूर , औरंगाबाद एवं रोहतास जिले की टीमों से होगा.
बैठक में सर्वसम्मति से जिला क्रिकेट लीग, सत्र-2022-23 का "जूनियर डिवीजन" 26 फरवरी से प्रारंभ करने का निर्णय किया गया, जबकि "सीनियर डिवीजन" का जिला क्रिकेट लीग, हेमन ट्रॉफी तथा होली पर्व के पश्चात तुरंत प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में संघ के अध्यक्ष के अलावे उपाध्यक्ष-राजकुमार सिंह, सचिव- विनय कुमार सिंह, संयुक्त-सचिव- सचिन कुमार, कोषाध्यक्ष- दीपक अग्रवाल एवं क्लब प्रतिनिधि- सुमित मानसिंह का उपस्थित रहे, जबकि खिलाड़ी प्रतिनिधि- उदय शंकर प्रसाद ने टेलीफोन पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
0 Comments