पार्सल ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर जाने के बाद ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा सूचना मिलने के बाद संबंधित पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शाम 4:14 बजे दूसरे को परिचालन के लिए फिट घोषित किया गया जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सका.
- डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप बेपटरी हो गई थी पार्सल ट्रेन
- कड़ी मशक्कत के बाद तकनीकी कर्मियों ने किया समस्या को दुरुस्त
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : दानापुर मंडल के आरा-बक्सर रेलखंड के बीच डुमरांव रेलवे स्टेशन के निकट डाउन लूप लाइन पर दिन में 11:52 पर पार्सल ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर जाने के बाद ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा सूचना मिलने के बाद संबंधित पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शाम 4:14 बजे दूसरे को परिचालन के लिए फिट घोषित किया गया जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सका. डीआरएम के निर्देश पर घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना के कारण डाउन दिशा की ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रोकी गई थी. जिनमें सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस बरुना में, पंडित दीनदयाल उपाध्याय-पटना पैसेंजर स्टेशन चौसा में अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस चौसा में नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस दिलदारनगर में, तथा बनारस-बक्सर पैसेंजर स्पेशल दरौली में रोकी गई थी. पार्सल ट्रेन के डिब्बों के अवपथन के कारण रेलखंड पर ट्रेनों के आवागमन के लिए हेल्पलाइन नंबर 06115-232398 जारी किया गया था, जिस पर यात्रियों के द्वारा ट्रेनों के परिचालन के संदर्भ में जानकारी ली जा रही थी.
वीडियो :
0 Comments