वीडियो : नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में हजारों रोगी हुए लाभान्वित ..

काउंटर पर जिले के विभिन्न गांवों के मरीजों की भीड़ जुटी हुई थी, वहां बारी बारी से मरीजों की जांच की गई. इसके साथ ही जरूरतमंद मरीजों की ऑन द स्पॉट जांच कर मुफ्त में दवा भी दी गई. आंख के मरीजों को चश्मा भी उपलब्ध कराया गया. पूरे दिन काउंटरों पर मरीजों की भीड़ लगी रही. 




- एमपी उच्च विद्यालय में वामन चेतना मंच के बैनर तले आयोजित हुआ था कार्यक्रम
- देश के कई भागों से पहुंचे थे नामी-गिरामी चिकित्सक

बक्सर टॉप न्यूज़, नगर के एमपी उच्च विद्यालय के परिसर में भगवान वामन चेतना मंच के तत्वाधान में रविवार को नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य  शिविर का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, एमपी हाई स्कूल के प्राचार्य डॉ विजय मिश्र एवं पटना के डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से भगवान वामन के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान आगत अतिथियों एवं चिकित्सकों को भगवान वामन की तस्वीर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.


अतिथियों ने कहा मंच के तत्वाधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर जन कल्याण के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके बाद विधिवत् शिविर की शुरुआत की गई. शिविर में विभिन्न प्रकार के बीमारियों के लिए अलग-अलग काउंटरों पर मरीजों को देखने की व्यवस्था की गई थी. जहां काउंटर पर जिले के विभिन्न गांवों के मरीजों की भीड़ जुटी हुई थी, वहां बारी बारी से मरीजों की जांच की गई. इसके साथ ही जरूरतमंद मरीजों की ऑन द स्पॉट जांच कर मुफ्त में दवा भी दी गई. आंख के मरीजों को चश्मा भी उपलब्ध कराया गया. पूरे दिन काउंटरों पर मरीजों की भीड़ लगी रही. 

शिविर  में पटना के लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ निशांत त्रिपाठी, किडनी एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशि प्रकाश, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण कुमार झा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शशांक ओझा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अमिता भारती, आंख रोग विशेषज्ञ डॉ अजीत द्विवेदी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विनय कुमार, सर्जन श्रीनिवास उपाध्याय, डॉ रंगनाथ तिवारी, जेनरल फिजीशियन डॉ एडी उपाध्याय, सर्जन एवं फिजीशियन डॉ आशीष, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ टीएन पाठक एवं डॉ श्वेता पाठक मौजूद रहे. वही कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्लोबल विजडम स्कूल, योगेंद्र नाथ इंडेन गैस एजेंसी चीनी मिल, पांडेय रिसोल टायर, देवनंदन आई हॉस्पिटल बाजार समिति रोड, राज कोचिंग सेंटर बक्सर, माडर्न जांच घर का भरपूर सहयोग रहा. कार्यक्रम के सफल संचालन में भगवान वामन चेतना मंच के मनमन पांडेय, मृत्युंजय तिवारी, प्रमोद चौबे, प्रकाश पांडेय, संजय ओझा, मनोज तिवारी, प्रियव्रत पांडेय, अभिषेक ओझा, कमलाकर ओझा, दयानंद उपाध्याय, आशुतोष चतुर्वेदी, शिव जी दूबे, धनंजय मिश्रा, राजेश चौबे, सोनू चौबे, गिरीश द्विवेदी, राहुल चौबे, प्रेम प्रकाश तिवारी समेत अन्य लोगो की भूमिका सराहनीय रही.

वीडियो : 
















Post a Comment

0 Comments