जिले में गर्मी के दिनों में होने वाली मौतों में इजाफा हो गया है. प्रतिदिन जिस मुक्तिधाम में 30 से 35 शवों का अंतिम संस्कार होता था वहीं अब यह संख्या बढ़कर 90 से 95 हो गई है.
- 70 वर्ष है मृतक की उम्र, जीआरपी ने कराया अंतिम संस्कार
- मुक्तिधाम में शवदाह करने वालों को हो रही भारी परेशानी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सूबे के कई जिलों के साथ-साथ बक्सर भी इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में मौसम विज्ञान विभाग ने जहां एक तरफ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को दिन में घर से बाहर निकलते समय एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. जिले में गर्मी के दिनों में होने वाली मौतों में इजाफा हो गया है. प्रतिदिन जिस मुक्तिधाम में 30 से 35 शवों का अंतिम संस्कार होता था वहीं अब यह संख्या बढ़कर 90 से 95 हो गई है. इसी बीच शुक्रवार को दिन में 2:30 बजे बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर भीषण गर्मी की चपेट में आकर एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. जीआरपी ने शव का अंतिम संस्कार कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक संभवत: भिखारी था जो लू की चपेट में आ गया.
दिन में हो रही मौतें, रात को लगा रह रहा शवों का तांता :
श्मशान घाट की स्थिति यह है कि दिन में जहां जिले भर में मौतें हो रही हैं, वही लोग रात्रि के समय वहां शवदाह के लिए पहुंच रहे हैं. भीषण गर्मी में दिन में कोई शवदाह के लिए भी मुक्तिधाम नहीं पहुंचना चाहता. ऐसे में रात्रि के समय घाट पर शव रखने तक कि जगह नहीं रह रही.
असुविधा से लोगों का हो रहा सामना :
लोगों ने बताया कि मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए पहुंचने पर वहां ना तो पानी पीने और ना ही बैठने की बेहतर व्यवस्था है ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लकड़ी और शवदाह के लिए जरूरी अन्य सामग्रियों की प्राइस लिस्ट भी नहीं लगाई गई है जिसके कारण मनमानी वसूली भी हो रही है.
0 Comments