जैसे ही ट्रेन डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची जोरदार आवाज के साथ इंजन का कोई हिस्सा टूट कर गिर गया. इस दौरान चिंगारी भी निकली. इस दुर्घटना के बाद ड्राइवर सतर्क हो गए और गाड़ी को तुरंत ही रोकना पड़ा.
- अहले सुबह तकरीबन 3:45 पर हुआ हादसा
- भगत सिंह की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस के ईंजन में तकनीकी खराबी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग पर डीडीयू और दानापुर के बीच डुमरांव रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे के अंदर हुई दूसरी रेल दुर्घटना में भगत सिंह कोठी टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस इंजन में जोरदार आवाज के साथ चिंगारी निकलने की घटना सामने आई है. जिसके कारण ट्रेन को डुमरांव रेलवे स्टेशन पर घंटों तक रोकना पड़ा. घटना सुबह तकरीबन 3:45 बजे की है. इस दुर्घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. तुरंत ही रेलवे कंट्रोल को इस बात की सूचना दी गई जिसके बाद रेलवे स्टेशन प्रबंधक के निर्देश पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. बताया गया कि इंजन का कोई हिस्सा टूट कर गिर गया था. जिसके कारण यह हादसा हुआ हालांकि, इसमें जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई. इस दुर्घटना के बाद राजधानी समेत विभिन्न ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ और उन्हें अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर रोकना पड़ा. तकरीबन सवा दो घंटे के बाद परिचालन सामान्य हो सका. 24 घंटे के अंदर इसी रेलखंड पर दूसरी बार किसी ट्रेन में तकनीकी खराबी आना महज संयोग है अथवा कोई साजिश इस बात की जांच की जा रही है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बक्सर रेलवे स्टेशन से रात 1:00 बजे खुलकर आरा रेलवे स्टेशन पर 1:45 बजे पहुंचने वाली भगत सिंह कोठी टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस (15623 डाउन) विलंब से चलते हुए बक्सर रात 3:36 बजे पहुंची और 3:40 बजे बक्सर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान किया. आगे बढ़ जैसे ही ट्रेन डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची जोरदार आवाज के साथ इंजन का कोई हिस्सा टूट कर गिर गया. इस दौरान चिंगारी भी निकली. इस दुर्घटना बाद ड्राइवर सतर्क हो गए और गाड़ी को तुरंत ही रोकना पड़ा.
झटके के साथ रुकी ट्रेन तो सहमे यात्री :
झटके के साथ जब गाड़ी रुकी तो यात्रियों के बीच भी अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. रेलवे के ड्राइवर के द्वारा तुरंत ही दानापुर कंट्रोल को इस बात की जानकारी दी गई और कंट्रोल के द्वारा स्थानीय स्टेशन प्रबंधक को सूचित किया गया. तत्पश्चात यांत्रिक विभाग के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे तथा खराबी को दुरुस्त किया. जिसके बाद ट्रेन धीरे-धीरे आगे की तरफ रवाना हुई और सुबह 6:43 बजे आरा पहुंची.
सतर्क हुई आरपीएफ की टीम, जांच शुरु :
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के प्रभारी पोस्ट निरीक्षक विजेंद्र मुवाल के निर्देश पर सब-इंस्पेक्टर रैंक के दो अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु की. उन्होंने बताया कि इंजन में कोई विशेष खराबी नहीं आई थी. तकनीकी खराबी के कारण डुमरांव में राजधानी तथा बक्सर में एक अन्य नॉन स्टॉप ट्रेन को रोकना पड़ा. इस दौरान जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
बुधवार की सुबह भी तकनीकी खराबी के कारण रुकी थी दानापुर स्पेशल ट्रेन :
बुधवार की सुबह तकरीबन 10:30 बजे बरुना से खुलने के बाद दानापुर स्पेशल ट्रेन का पेंटो टूट गया था, जिसके कारण ट्रेन तकरीबन एक घंटे तक रुकी रही. इस दौरान भी दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग के डीडीयू-दानापुर रेलखंड डाउन रेलवे लाइन पर कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा था. 24 घंटे के अंदर यह दूसरी दुर्घटना है.
0 Comments