आग देखते ही देखते विकराल हो गई और उसकी चपेट में आकर उनकी चार बकरियां, बेटी की शादी के लिए रखें तकरीबन एक लाख रुपये, गहने और कपड़े भी जल गए. सूचना मिलते ही अग्निशमन की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
- सदर प्रखंड के मिल्कियां गांव का है मामला
- सांत्वना देने पहुंचे समाजसेवियों ने की मुआवजा देने की मांग
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सदर प्रखंड के मिल्किया गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से स्थानीय निवासी एक व्यक्ति की चार झोपड़िया जल गई, जिसमें नकद रुपयों के साथ मवेशी भी जल गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था. इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिला परिषद पश्चिमी के सदस्य प्रतिनिधि रिंकू यादव, छोटका नुआंव बीडीसी प्रतिनिधि अरुण यादव भी पहुंचे और पीड़ितों को सांत्वना दी मौके पर दोनों प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की. साथ ही अगलगी की सूचना पर कार्यालय से किसी के ना पहुंचने पर रोष व्यक्त किया. साथ ही पीड़ित परिवार को पीएम आवास योजना का लाभ देने की भी मांग की.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी फरीदन बीन के घर में सुबह तकरीबन 10:30 बजे आग लगी. आग देखते ही देखते विकराल हो गई और उसकी चपेट में आकर उनकी चार बकरियां, बेटी की शादी के लिए रखें तकरीबन एक लाख रुपये, गहने और कपड़े भी जल गए. सूचना मिलते ही अग्निशमन की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. आग कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल सका है. अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर भेजी गई, जिन्होंने तत्परता से आग पर काबू पाया. लेकिन चार झोपड़ियां, कुछ बकरियां एवं घरेलू सामान आदि जल गया है. रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना मिली है. जल्द ही पीड़ितों को रेड क्रॉस के तरफ से मिलने वाली सहायता प्रदान कराई जाएगी.
वीडियो :
0 Comments