तेज रफ्तार ट्रक ने अंधकारमय किया मासूमों का भविष्य ..

एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. बाद में चालक ट्रक लेकर भाग निकला. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई तुरंत ही सोनवर्षा ओपी थाने की पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.






- ट्रक की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत
- बाजार से घर लौटते समय हुआ हादसा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसा आरा-मोहनिया हाइवे के टीकपोखर गांव के पास उस वक्त हुआ जब एक युवक सड़क पार कर रहा था तभी व ट्रक की चपेट में आ गया. मृतक चंडीगढ़ में नौकरी करता था और कुछ समय पूर्व ही लौट कर गांव आया था.  कुछ खरीदारी करने के लिए बाज़ार गया हुआ था, इसी बीच हादसा हो गया. घटना के बाद में बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम तकरीबन 6:30 बजे टीकपोखर गांव निवासी पवन पांडेय के 27 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार पांडेय सोनवर्षा बाजार आवश्यक सामग्री खरीद ऑटो से घर लौट रहे थे. वापसी के क्रम में जब वह अपने गांव के मोड़ पर ऑटो से उतर कर सड़क पार करने लगे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया बाद में चालक ट्रक लेकर भाग निकला. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई तुरंत ही सोनवर्षा ओपी थाने की पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया पत्नी रिंकी देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी मृतक के बूढ़े माता-पिता भी बेसुध हो गए थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अपने पीछे बूढ़े मां बाप के अतिरिक्त पत्नी, 3 वर्ष की एक बेटी व छह माह का बेटा छोड़ गए हैं. ऐसे में परिजनों को उनके परिवरिश की चिंता सता रही है.







Post a Comment

0 Comments