दौरान पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. फायरिंग में रमाकांत पाठक को पांच से छह गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
![]() |
| प्रतीकात्मक तस्वीर |
- रसेन गांव में शाम की घटना, पुरानी रंजिश से जुड़ने की आशंका
- पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी, अपराधियों की तलाश तेज
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार देर शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की सघन जांच कर रही है.
घटना राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव की है. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी विजय शंकर चौबे और धनसोई थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी रमाकांत पाठक आपस में रिश्तेदार थे. रमाकांत पाठक किसी पारिवारिक कारण से रसेन गांव आए हुए थे. सोमवार की शाम दोनों घर से बाहर टहलने निकले थे.
इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. फायरिंग में रमाकांत पाठक को पांच से छह गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं विजय शंकर चौबे के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. ग्रामीणों की मदद से घायल विजय शंकर चौबे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
सूत्रों के अनुसार, मृतक बहुचर्चित अहियापुर हत्याकांड में जेल में बंद एक आरोपी का संबंधी बताया जा रहा है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह वारदात उसी हत्याकांड से जुड़ी पुरानी रंजिश का परिणाम हो सकती है. हालांकि पुलिस इस एंगल की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है.
घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.





.png)
.gif)







0 Comments