कहा कि बक्सर एक ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाला जिला है, जहां के अधिवक्ताओं का सहयोग उन्हें हमेशा मिला. न्यायाधीश ने भरोसा दिलाया कि वह आगे भी बक्सर के अधिवक्ताओं के लिए सदैव उपलब्ध रहेंगे.
- नई अधिवक्ता भवन में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
- न्यायाधीश बोले— बक्सर के अधिवक्ताओं के लिए सदैव रहूंगा उपलब्ध
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला अधिवक्ता संघ द्वारा नई अधिवक्ता भवन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अधिवक्ता संघ की ओर से उन्हें अंगवस्त्र, गीता पुस्तक एवं भगवान वामन की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया. समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही और वातावरण भावुक हो गया.
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने कहा कि वह इसे भगवान श्री राम की कृपा मानते हैं कि उन्हें बक्सर आने और यहां कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि बक्सर एक ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाला जिला है, जहां के अधिवक्ताओं का सहयोग उन्हें हमेशा मिला. न्यायाधीश ने भरोसा दिलाया कि वह आगे भी बक्सर के अधिवक्ताओं के लिए सदैव उपलब्ध रहेंगे और जब भी किसी प्रकार की परेशानी में उन्हें याद किया जाएगा, वह सहायता के लिए तत्पर रहेंगे.
कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश हर्षित सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता बनी रही. अधिवक्ताओं ने उनके व्यवहार, सादगी और सहयोगी दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया.
इस अवसर पर संघ महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, गणपत मंडल, प्रभुनाथ सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी, रामनाथ ठाकुर, शशिकांत उपाध्याय, दयासागर पाण्डेय, राहुल आनंद, राघव कुमार पाण्डेय, मोनू कुमार, रानी तिवारी, पूजा मिश्रा, आरती देवी, राघवेंद्र मिश्रा, आशुतोष ओझा, रविंद्र सिंह, कुमार मानवेन्द्र, राजेश कुमार, धीरज ठाकुर, अमित कुमार, राहुल चौबे, मुकुल ठाकुर सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे.





.png)
.gif)







0 Comments