चाचा-भतीजे की जोड़ी सत्ता सुख में मगन है और अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. राहुल 5 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझता रहा, लेकिन प्रशासन ने सुध तक नहीं ली.
- राहुल ओझा की हत्या मामले में अश्विनी चौबे ने सरकार को घेरा
- हत्या पर जताया दुख, कहा - महागठबंधन की सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ब्रह्मपुर थाना अंतर्गत निमेज गांव निवासी मुक्तिनाथ ओझा के होनहार पुत्र राहुल ओझा की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि राहुल बिहार में व्याप्त जंगलराज का भेंट चढ़ गया. घटना बहुत ही दुखद है. उन्होंने कहा कि 5 दिन पहले राहुल को राजधानी पटना में अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी थी. वे परीक्षा देने पटना गए थे.
बकौल मंत्री बिहार की कानून-व्यवस्था की स्थिति जंगलराज से भी बदतर है. यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है. राज्य में लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं आम हो गई हैं. वहीं चाचा-भतीजे की जोड़ी सत्ता सुख में मगन है और अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. राहुल 5 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझता रहा, लेकिन प्रशासन ने सुध तक नहीं ली.
उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. सांसद ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी हर हाल में होनी चाहिए. इस संबंध में डीजीपी को भी अवगत कराया जाएगा तथा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जाएगी.
वीडियो :
0 Comments