त्योहारों में दिल्ली से बक्सर के लिए रेलवे ने दिया इकोनामी कोचों से लैस गति शक्ति सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल का तोहफ़ा, रेलयात्री कल्याण समिति ने किया स्वागत ..

कहा कि पिछले दिनों जहां रेलवे के द्वारा वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस चलने की घोषणा की गई थी वही अब गति शक्ति एक्सप्रेस चलाने का यह फैसला मध्यम वर्ग के लोगों को के लिए राहत भरा फैसला है, जिसके लिए रेलवे धन्यवाद की पात्र है.







- 11 नवंबर से 18 नवंबर तक होगा परिचालन
- पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी में भी जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आगामी त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच 02246/02245 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी के 20 कोच होंगे जिसका किराया लगभग 10 फीसद कम होगा. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इकोनॉमी क्लास की एसी कोच से यात्री त्योहारों में घर वापस आ सकेंगे और फिर जा सकेंगे. एक तरफ जहां रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर किराए में कटौती की है वहीं रेलयात्री कल्याण समिति ने भी इस पर हर्ष व्यक्त किया है. समिति के राष्ट्रीय महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि पिछले दिनों जहां रेलवे के द्वारा वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस चलने की घोषणा की गई थी वही अब गति शक्ति एक्सप्रेस चलाने का यह फैसला मध्यम वर्ग के लोगों के लिए राहत भरा फैसला है, जिसके लिए रेलवे धन्यवाद की पात्र है.

गाड़ी सं. 02246 नई दिल्ली-पटना गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से दिनांक 10, 11, 14, 15, 16 एवं 17 नवम्बर, 2023 को 23:45 बजे खुलकर अगले दिन 06:45 बजे कानपुर सेंट्रल, 09:45 बजे प्रयागराज, 12:50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.,14.00 बजे बक्सर एवं 14: 48 बजे आरा रुकते हुए 15: 50 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

वापसी में, गाड़ी सं. 02245 पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस पटना से दिनांक 11, 12, 15, 16, 17 एवं 18 नवम्बर, 2023 को पटना से 19.00 बजे खुलकर, 19.45 बजे आरा, 20.38 बजे बक्सर, 21.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., अगले दिन 00.45 बजे प्रयागराज एवं 03.35 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल में 3 एसी के 20 कोच होंगे.




Post a Comment

0 Comments