सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर बक्सर में आक्रोश, महाराणा प्रताप फाउंडेशन के बैनर तले निकला मार्च ..

उनके परिवार एवं गवाहों को स्पेशल सुरक्षा (Z या Y) श्रेणी में मुहैया कराना एवं संगठन के लिए हमेशा आन्दोलनरत रहने वाले महिपाल सिंह मकराना, अंबू एवं शेर सिंह राणा को भी अविलम्ब स्पेशल सुरक्षा प्रदान करने की मांग रखी गई. 






- आक्रोश मार्च में शामिल हुए राजपूत समाज के लोग 
- क्षत्रिय एकता बनाकर रखने की भी अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महाराणा प्रताप फाउण्डेशन द्वारा राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए विशाल आक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च बक्सर गोलम्बर से वीर कुंवर सिंह चौक तक किया गया. इस कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में बाइक, चारपहिया सवार एवं पैदल लोगो ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.

आक्रोश मार्च का नेतृत्व फांउडेशन के अध्यक्ष तथा प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने किया. इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से गृह मंत्री को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया, जिसमे मुख्यतय: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे को उत्तर प्रदेश की तर्ज पर एनकाउण्टर कराने या स्पीडी ट्रॉयल करवाते हुए उन्हें फांसी की सजा, उनके परिवार एवं गवाहों को स्पेशल सुरक्षा (Z या Y) श्रेणी में मुहैया कराना एवं संगठन के लिए हमेशा आन्दोलनरत रहने वाले महिपाल सिंह मकराना, अंबू एवं शेर सिंह राणा को भी अविलम्ब स्पेशल सुरक्षा प्रदान करने की मांग रखी गई. 

आक्रोश मार्च के दौरान वातावरण गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज रहा था. जिनमें "सुखदेव सिंह के हत्यारे को गोली मारो या फांसी दो ..", "राजस्थान सरकार हाय-हाय ..", "केन्द्र सरकार हाय-हाय .." के नारे लगातार लगाए जा रहे थे. आक्रोश मार्च में युवाओं के साथ-साथ समाज के वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे. 
आक्रोश रैली गोलम्बर से शहर होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पर बाबू वीर कुंवर सिंह प्रतिमा पर मालार्पण करते हुए किला बक्सर के प्रांगण में सभा में परिवर्तित हो गई. तत्पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल योगेन्द्र सिंह, इन्द्रजीत बहादुर, संजय सिंह, रामनाथ सिंह एवं गणेश सिंह के साथ मिलकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौपा गया. रैली में क्षत्रियों के बीच एकता बनाए रखने की अपील भी की गई.

कार्यक्रम में फाउंडेशन के सचिव योगेंद्र सिंह के साथ-साथ इंद्रजीत बहादुर सिंह, राजपुर मुखिया अनिल सिंह, वीके ग्लोबल अस्पताल के निदेशक डॉ वीके सिंह, पूर्व उप मुख्य पार्षद बबन सिंह, भाजपा नेता पुनीत सिंह, जदयू नेता संजय सिंह राजनेता, राघवेंद्र उज्जैन, मनोज सिंह, कमल सिंह, जगदीश सिंह, रामनाथ सिंह, फाइटर सिंह, कमलेश्वर सिंह, भैरव कुंवर, रंजन तिवारी, रघुराज सिंह, चंदन सिंह, संतोष गौतम, सनौली सिंह उज्जैन, रामजी सिंह आदि मौजूद रहे.






Post a Comment

0 Comments