राष्ट्रीय स्पर्धा में फिर लहराया बक्सर का परचम लहराया ..

कहा कि इन स्पर्धाओं में जीत हासिल करने वाले सभी प्रतिभागियों के जो प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं उनकी मान्यता राष्ट्रीय स्तर पर मिली है. अर्थात सरकारी सेवाओं में भी इन प्रमाण पत्रों को भारांक मिलेगा.






- डीएवी के विद्यार्थियों ने जीते स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक
- दिल्ली, हरियाणा एवं गाजियाबाद के विभिन्न स्थानों पर आयोजित थी प्रतियोगिता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डी ए वी कॉलेज मैनेजिंग कमिटी, नई दिल्ली के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन क्रमशः दिल्ली, हरियाणा एवं गाजियाबाद के विभिन्न स्थानों पर दिनांक चार से आठ जनवरी तक तक किया गया. जिसमें संपूर्ण भारत से आए 950 डीएवी स्कूल के लगभग 3000 हजार से अधिक प्रतिभागियों (छात्र एवम छात्राओं) ने क्रमश: जूडो, ताइक्वांडो, कुश्ती, बैडमिंटन, बॉक्सिंग आदि स्पर्धाओं में भाग लिया. इस प्रतियोगिता में डी ए वी स्कूल, बक्सर के  20 प्रतिभागियों में  से 16 प्रतिभागियों ने क्रमशः 05 स्वर्ण,04 रजत एवम् 07 कांस्य पदक हासिल करने में सफलता प्राप्त की.

पदक विजेता प्रतिभागियों में सुजल कुमार ने स्वर्ण पदक, सौरभ कुमार सिंह स्वर्ण पदक, अनुष्का पांडेय स्वर्ण पदक, रुचि प्रताप स्वर्ण पदक, वैष्णवी कौशिक स्वर्ण पदक, शिवांशी कुमारी रजत पदक, प्रिंस कुमार कांस्य पदक, खुशी कुमारी रजत पदक, सोनम कुमारी रजत पदक, आइसा कुमारी कांस्य पदक, मेघना कुमारी कांस्य पदक, मयूर राज कांस्य पदक, फिरोज आलम कांस्य पदक, आयुष प्रताप चौहान रजत पदक, रुद्र दूबे एवम अनूप कुमार क्रमशः कांस्य पदक विजेता रहे.

उपरोक्त उपलब्धि के संदर्भ में आज विद्यालय परिसर में एक भव्य स्वागत सभा का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्तर खेल कूद प्रतियोगिता में पदक विजेताओं को विद्यालय प्रधान सह क्षेत्रीय निदेशक श्री वी आनंद कुमार जी ने सम्मानित किया. इस अतुलनीय उपलब्धि पर श्री आनंद कुमार जी ने गद-गद होकर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इन स्पर्धाओं में जीत हासिल करने वाले सभी प्रतिभागियों के जो प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं उनकी मान्यता राष्ट्रीय स्तर पर मिली है. अर्थात सरकारी सेवाओं में भी इन प्रमाण पत्रों को भारांक मिलेगा.

उपरोक्त उपलब्धि के उपलक्ष्य में श्री आनंद जी ने सम्मानित हुए प्रतिभागियों एवम् डी ए वी स्कूल, बक्सर के शारीरिक शिक्षक संजय कुमार सिंह, अंगद शुक्ल एवम श्री विनोद चौबे की भूरी-भूरी प्रसंशा की और विद्यालय के सभी छात्र एवम छात्राओं को इस प्रकार के उपलब्धियों को लेकर आगे आने के लिए आह्वानित किया. अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि इन्ही उपलब्धियों के कारण आज बक्सर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. अतः हम सभी लोग सभी प्रतिभागियों को तहे दिल से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं जो अपने अथक परिश्रम और पुरुषार्थ के बल पर आज हमें इस प्रकार के गौरव के पल को महसूस कराने का अवसर दिया है. 

उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं सदस्यों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठा और जिम्मेदारी के साथ बच्चों के निरंतर सर्वांगीण विकास में योगदान देते आ रहे हैं.
उपरोक्त विषय के संदर्भ में यह विदित हो कि जिन विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक जीता है उनको  स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सीधे भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है.










Post a Comment

0 Comments