बड़ी खबर : लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे 12 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द ..

नाम-निर्देशन पत्रों की क्रमवार संवीक्षा समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई. समीक्षोपरांत कुल 15 अभ्यर्थियों का नाम-निर्देशन पत्र सही पाया गया, जिसे स्वीकृत किया गया. जबकि 12 का नामांकन स्वीकृत नहीं किया गया.


DAQEQE.. ..E Q




-जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से हुई कार्रवाई
-चुनाव मैदान में बचे केवल 15 प्रत्याशी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तथा बक्सर-33 लोकसभा की सामान्य प्रेक्षक सुश्री ए0के0 जॉय की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में नाम निर्देशन करने वाले कुल 27 अभ्यर्थियों से प्राप्त कुल 44 नाम-निर्देशन पत्रों की क्रमवार संवीक्षा समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई. समीक्षोपरांत कुल 15 अभ्यर्थियों का नाम-निर्देशन पत्र सही पाया गया, जिसे स्वीकृत किया गया. जबकि 12 का नामांकन स्वीकृत नहीं किया गया.

जिनका प्रपत्र स्वीकृत हुआ उन अभ्यर्थियों की विवरणी निम्नवत हैः

1. आनंद मिश्र, निर्दलीय
2. ददन यादव, निर्दलीय
3. निरंजन कुमार राय, निर्दलीय
4. सुधाकर मिश्रा, निर्दलीय
5. सुधाकर सिंह, राष्ट्रीय जनता दल
6. मिथिलेश कुमार तिवारी, भारतीय जनता पार्टी
7. राम स्वरूप चौहान, निर्दलीय
8. अखिलेश कुमार पाण्डेय, निर्दलीय.
9. राजू सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी
10. निर्भय यादव, निर्दलीय.
11. सुनील कुमार दूबे, भारतीय जागरण पार्टी
12. हेमलता, जागरूक जनता पार्टी
13. भगवान सिंह यादव, निर्दलीय
14. अनिल कुमार, बहुजन समाज पार्टी
15. आनंद मिश्रा, निर्दलीय

इसके अतिरिक्त जिन 12 अभ्यर्थियों का नाम-निर्देशन पत्र में त्रुटि पाई गई उनकी विवरणी निम्नवत है : 

1. अरविन्द कुमार पाण्डेय, निर्दलीय 
2. अमरेन्द्र कुमार, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी
3. रजनिश कुमार तिवारी, समता पार्टी
4. धीरेन्द्र कुमार सिंह, निर्दलीय
5. भीम कमकर, निर्दलीय
6. रजिन्द्र गोड, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
7. अजय कुमार सिंह, निर्दलीय
8. रिजवान खान, निर्दलीय
9. ताफीर हुसैन, हिन्दुस्तान विकास दल
10. अनिल कुमार सिंह, वोटर्स पार्टी इन्टरनेशनल
11. प्रमोद मिश्रा, निर्दलीय
12. सूरज प्रकाश राम, संयुक्त किसान विकास पार्टी

स्वीकृत सभी 15 अभ्यर्थियों को दिनांक 17.05.2024 के अपराहन 03:00 बजे तक अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना के साथ-साथ दिनांक 17.05.2024 के अपराहन 03:00 बजे प्रतीक आवंटित किया जाएगा.







Post a Comment

0 Comments