कहा कि व्यवहार कुशलता तथा मिलनसार व्यक्तित्व सुशील मोदी जी की पहचान रहा. पहले प्रखर छात्र नेता उसके बाद राजनिति में आनें पर कुशल प्रशासक तक की उनकी यात्रा देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है. उनके निधन पर अपूरणीय क्षति हुई है.
-विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री के निधन पर शोकसभा
-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आयोजित हुई शोक सभा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई द्वारा जिला कार्यालय पर विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा की अध्यक्षता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विराज सिंह और संचालन अभिषेक गुप्ता नें किया.
मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय नें कहा कि व्यवहार कुशलता तथा मिलनसार व्यक्तित्व सुशील मोदी जी की पहचान रहा. पहले प्रखर छात्र नेता उसके बाद राजनिति में आनें पर कुशल प्रशासक तक की उनकी यात्रा देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है. उनके निधन पर अपूरणीय क्षति हुई है.
नगर मंत्री अभिनंदन मिश्र ने कहा कि बिहार नें राजनितिक एवं सामाजिक जीवन के एक महान व्यक्तित्त्व को खो दिया है. उनका पूरा जीवन बिहार एवं देश के लिए समर्पित रहा. उनके परिवार को अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते है कि उन्हें दु:ख सहन करने की शक्ति दे तथा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम नें कहा कि श्री सुशील मोदी जी अपने संगठन के प्रति अपार निष्ठा व्यवहार कुशलता प्रशासनिक कौशल, राजनितिक सुझबुझ व सामाजिक सरोकार के प्रति अपनी गहरी अंतदृष्टि के लिए जाने जाते थे. राजनिति एवं सामाजिक जीवन के सभी भूमिकाओं को का निर्वाह बेहद संजीदगी के साथ किया. उनके निधन से एक कुशल प्रशासक व संगठनकर्ता को हमने खोया है.
अंत में धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार ने किया. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विराज सिंह, प्रियांशु शुभम, आदित्य सिंह, अभिषेक कुमार, बंटी पटेल, आदित्य कुमार, अंकित कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
0 Comments