खेल में भारतीय सेना को आगे ले जाने वाले चौसा के लाल को मिला सम्मान ..

फिलहाल तीनों सेनाओं के कंडीशनर कोच है. कुश्ती में कंडीशनर कोच रहते हुए तीनों सेनाओं की टीम को काफी आगे ले जा रहे है. उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है.








-जिले के चौसा निवासी हैं अंतरराष्ट्रीय पहलवान अविनाश कुमार
-आर्मी के डिप्टी चीफ के द्वारा मिला सम्मान

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के चौसा निवासी अंतरराष्ट्रीय पहलवान अविनाश कुमार के उत्कृष्ट प्रदर्शन जे लिए सम्मान मिला है. उनको सेना के डिप्टी चीफ ने सम्मानित किया है. अविनाश कुमार चौसा रेलवे स्टेशन के निवासी है. इससे पूर्व भ वह कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके हैं. फिलहाल तीनों सेनाओं के कंडीशनर कोच है. कुश्ती में कंडीशनर कोच रहते हुए तीनों सेनाओं की टीम को काफी आगे ले जा रहे है. उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है.

अविनाश कुमार के नेतृत्व में नेशनल गेम्स गोवा में कंडीशनर कोच के रूप में सर्विस टीम को 5 गोल्ड, 4 सिल्वर,  3 ब्रॉज मिला. नेशनल जयपुर में 6 गोल्ड, 5 सिल्वर, 7 ब्रॉज मेडल मिला. सर्विसेज में 11 गोल्ड, 9 सिल्वर, 6 ब्रॉज मिला है. जिनके सराहनीय कार्य करने पर इन्हें आर्मी डिप्टी चीफ के द्वारा सम्मानित किया गया. इस सम्मान को लेकर बिहार राज्य भर में खिलाड़ियों व सामाजिक नागरिकों के बीच खुशी की लहर व्याप्त है. उन्हें बधाई देने वालों में बिहार कुश्ती संघ महासचिव  विनय कुमार सिंह, बिहार कुश्ती कार्यलय सचिव विजय सिंह, कैमूर कुश्ती सचिव भोरिक सिंह(सोनू), बक्सर कुश्ती संघ अध्यक्ष अशोक सिंह, बक्सर कुश्ती संघ सचिव विकास राज आदि शामिल हैं. सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.






Post a Comment

0 Comments