पुलिस की तत्परता से तस्करों के मंसूबों पर फिरा पानी, लग्जरी कार से 23 किलो गांजा बरामद ..

गाड़ी का नंबर जांच कर पुलिस अब वाहन मालिक और तस्करों की पहचान करने में जुटी है. इस मामले ने जिले में बढ़ रहे मादक पदार्थों की तस्करी के मुद्दे को फिर से उजागर कर दिया है. शराबबंदी के बाद से जिला मादक पदार्थों का हब बन गया है, जहां गांजा, हेरोइन समेत कई प्रकार के नशीले पदार्थों का कारोबार तेजी से बढ़ा है.

यहां क्लिक कर बने भाजपा सदस्य :https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/OW54NX








- नियाजीपुर रोड पर वाहन जांच के दौरान मिली सफलता
- पुलिस ने तेज की वाहन तस्करों की तलाश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  जिले के नियाजीपुर रोड पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने तस्करों की एक बड़ी योजना विफल कर दी. तस्कर अपनी लग्जरी कार में गांजा की सप्लाई कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता देखते ही वे वाहन छोड़कर फरार हो गए. जांच के दौरान पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार से 23 किलो 375 ग्राम गांजा बरामद किया. अब पुलिस वाहन के नंबर के आधार पर तस्करों की तलाश में जुटी हुई है.

जिले में मादक पदार्थों के कारोबार पर लगाम लगाने की कोशिशों के बीच एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. हाता ओपी पुलिस ने नियाजीपुर रोड पर रविवार को वाहन जांच अभियान चलाया था. इस दौरान स्विफ्ट डिजायर कार को संदिग्ध पाया गया. पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्कर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकले. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें से 23 किलो 375 ग्राम गांजा बरामद किया गया.

गाड़ी का नंबर जांच कर पुलिस अब वाहन मालिक और तस्करों की पहचान करने में जुटी है. इस मामले ने जिले में बढ़ रहे मादक पदार्थों की तस्करी के मुद्दे को फिर से उजागर कर दिया है. शराबबंदी के बाद से जिला मादक पदार्थों का हब बन गया है, जहां गांजा, हेरोइन समेत कई प्रकार के नशीले पदार्थों का कारोबार तेजी से बढ़ा है.

पूरे नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस :

डुमरांव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि,

हाता ओपी पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान यह घटना सामने आई. तस्कर पुलिस की तत्परता देखकर कार छोड़कर भाग निकले. वाहन से 23 किलो 375 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. हम गाड़ी नंबर के आधार पर वाहन मालिक और तस्करों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने का प्रयास जारी है.









Post a Comment

0 Comments