बताया कि 7 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे से लेकर 8 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजे तक बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. ये वाहन दानी कुटिया, अहिरौली मोड़, और हुकहां में ही रुकेंगे.
- छठ महापर्व के अवसर पर यातायात की विशेष व्यवस्था
- अनुमंडल पदाधिकारी ने जारी किया संपूर्ण रूट चार्ट
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर में छठ महापर्व के अवसर पर यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को घाटों तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो. अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि 7 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे से लेकर 8 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजे तक बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. ये वाहन दानी कुटिया, अहिरौली मोड़, और हुकहां में ही रुकेंगे.
यातायात प्रतिबंध वाले मार्ग :
छठ के दौरान कुछ मुख्य मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा :
- - नगर थाना चौक से रामरेखा घाट की ओर पीपी रोड होते हुए मठिया मोहल्ला पुल तक कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा
- - सिंडिकेट से यमुना चौक, ठठेरी बाजार होते हुए नगर थाना चौक तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे
- - नगर थाना चौक से नाथबाबा पुल तक सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा; हालांकि, दोपहिया वाहन किला मैदान में पार्किंग हेतु जा सकते हैं.
- - मुनीब चौक से यमुना चौक होते हुए नगर थाना चौक तक भी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे
- - सारीमपुर पुल से मठिया मोहल्ला होकर नगर की ओर भी सभी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा
विशेष छूट : इमरजेंसी सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, सरकारी वाहन, और शव वाहन पर इस प्रतिबंध का असर नहीं होगा
रूट चार्ट :
चार पहिया और तीन पहिया वाहनों के लिए निम्न रूट चार्ट तैयार किया गया है :
- - गोलम्बर से बाइपास होते हुए ज्योति प्रकाश चौक, आई टी आई रोड, और मठिया मोड़ दानी कुटिया की ओर आवागमन रहेगा
- - ज्योति प्रकाश चौक से अम्बेदकर चौक होते हुए मठिया मोड़ की ओर वाहन जा सकेंगे.
- - ज्योति चौक से रेलवे स्टेशन होते हुए इटाढ़ी गुमटी की ओर भी वाहनों का आवागमन खुला रहेगा.
पार्किंग स्थल :
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पार्किंग की व्यवस्था इन स्थानों पर की गई है :
- - सिंडिकेट के पास
- - ज्योति चौक से अम्बेदकर चौक के बीच (टॉउन हॉल के सामने)
- - आइटीआई मैदान
- - किला मैदान (केवल दो पहिया वाहन)
- - जेल घाट और सिपाही घाट पर चार पहिया और तीन पहिया वाहनों की पार्किंग रोड़ और घाटों के बीच खुले मैदान में व्यवस्थित ढंग से की जाएगी.
इस यातायात एडवाइजरी का पालन करते हुए श्रद्धालुओं से पर्व के दौरान सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई है.
0 Comments