पुरुष और महिलाओं के लिए दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक और भाला फेंक की स्पर्धाएं आयोजित होंगी. विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं, क्रॉस कंट्री और अंतर जिला राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स मीट (NIDJAM) के लिए किया जाएगा.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- राजा मिश्रा की अध्यक्षता में हुई संघ की वार्षिक बैठक
- चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक ले जाएंगे कदम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन एवं बिहार एथलेटिक्स संघ के आदेशानुसार बक्सर जिला एथलेटिक्स संघ ने अपनी वार्षिक बैठक में आगामी 3 और 4 दिसंबर को किला मैदान बक्सर में चौथी जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता राजा मिश्रा ने की. संघ के अध्यक्ष शहबाज अख्तर ने इस आयोजन की जानकारी दी.
संघ के सचिव मोहम्मद हलीम ने बताया कि यह प्रतियोगिता छह आयु वर्गों में होगी. इसमें बालक एवं बालिका (12, 14, 16, 18, 20 आयु वर्ग) तथा पुरुष और महिलाओं के लिए दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक और भाला फेंक की स्पर्धाएं आयोजित होंगी. विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं, क्रॉस कंट्री और अंतर जिला राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स मीट (NIDJAM) के लिए किया जाएगा.
प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन 25 नवंबर तक :
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2024 तय की गई है. इच्छुक प्रतिभागी नीचे दिए गए संपर्क नंबरों पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
चंदन कुमार साहनी (बक्सर): 7654824561
अनिकेत राय (बक्सर): 7970774058
साजन कुमार (डुमरांव): 6207984753
कृष्ण कुमार साहनी (ब्रह्मपुर): 9026051389
रविन्द्र कुमार (डुमरांव, सिमरी एवं नवानगर): 8207330901
निकेश चौधरी (काजीपुर): 7255899956
बैठक में मुख्य संरक्षक डॉ. आर. राघवन, उपाध्यक्ष कामरान खान सोनू, सैफ अंसारी, सह सचिव कुमार रवि रंजन, चंदन कुमार साहनी और कृष्ण कुमार साहनी उपस्थित रहे.
0 Comments