तत्काल टिकट लेने के लिए स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई, जिसके कारण टिकट वितरण को व्यवस्थित करने के लिए यात्रियों को पंक्तिबद्ध किया गया. इस प्रक्रिया से टिकट लेने में सुगमता आई और लोगों को समय पर टिकट प्राप्त हो सका.
- -तत्काल टिकट के लिए लंबी कतारें, आरपीएफ ने लाउड हेलर से की यात्रियों को अपडेट
- विशेष ट्रेनों की जानकारी देकर कम की पारंपरिक ट्रेनों पर भीड़, यात्रियों ने की प्रशंसा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : छठ पूजा के समापन के बाद अपने कार्य स्थलों को लौटने वाले यात्रियों की भीड़ से बक्सर रेलवे स्टेशन पर यातायात बढ़ गया है. इस भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने विभिन्न उपायों का सहारा लिया, ताकि यात्री बिना किसी असुविधा के अपनी यात्रा प्रारंभ कर सकें. तत्काल टिकट लेने के लिए स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई, जिसके कारण टिकट वितरण को व्यवस्थित करने के लिए यात्रियों को पंक्तिबद्ध किया गया. इस प्रक्रिया से टिकट लेने में सुगमता आई और लोगों को समय पर टिकट प्राप्त हो सका.
यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ के जवानों को नए और पुराने फुट ओवर ब्रिज पर तैनात किया गया. यह कदम भीड़ को फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ इकट्ठा होने से रोकने के लिए उठाया गया था. सामान्य और स्लीपर श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी पंक्तिबद्ध कर, उनके कोच में सुगमता से चढ़ने की व्यवस्था की गई. जिससे सभी यात्री समय पर अपने कोचों में पहुंच गए और किसी भी यात्री की ट्रेन छूटने की स्थिति नहीं आई.
आरपीएफ बक्सर द्वारा लाउड हेलर की मदद से लगातार अनाउंसमेंट करते हुए यात्रियों को उनके ट्रेन समय और कोच पोजीशन की जानकारी दी गई. इससे यात्रियों के बीच किसी भी प्रकार का भ्रम उत्पन्न नहीं हुआ. विशेष रूप से बुजुर्ग, दिव्यांगजन, महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर उनके कोच में बैठने में सहायता प्रदान की गई. यात्रियों को उद्घोषणा के माध्यम से अपने सामान को सुरक्षित रखने की सलाह भी दी गई, जिससे चोरी या सामान खोने की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.
भीड़ कम करने के लिए यात्रियों को विशेष ट्रेनों में यात्रा करने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे पारंपरिक गाड़ियों पर दबाव कम हुआ. विशेष गाड़ियों की जानकारी यात्रियों को दी गई, जिससे उनकी यात्रा अधिक सुरक्षित और सुगम बनी रही.
रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की तत्परता की यात्रियों ने काफी सराहना की.यात्रियों ने कहा कि आरपीएफ द्वारा किए गए इन विशेष प्रबंधों ने उनकी यात्रा को अधिक सहज और सुखद बना दिया.
0 Comments