प्रदेश कांग्रेस की मीडिया कोऑर्डिनेशन कमिटी और घोषणा पत्र कमिटी के सदस्य के रूप में भी अपनी भूमिका निभाई. वे रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं. 2020 के विधानसभा चुनावों में वे प्रवक्ता के रूप में सक्रिय रहे और राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शाहाबाद क्षेत्र के मीडिया प्रभारी थे.
- राजनीति और शिक्षा क्षेत्र में है विशेष पहचान
- नेताओं और शुभचिंतकों ने दी बधाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार कांग्रेस के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग में बड़ा विस्तार करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने नई टीम की घोषणा की है. इस टीम में बक्सर के डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय को प्रवक्ता के रूप में शामिल किया गया है. उनकी इस उपलब्धि पर बक्सर सहित राज्यभर से बधाइयों का सिलसिला जारी है.
डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बक्सर के शिशु मंदिर से पूरी की. आगे उन्होंने पटना विश्वविद्यालय और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की, जहां वे छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर और दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया से उन्होंने मीडिया अध्ययन में एमफिल और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की. वे विभिन्न विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं और शोध के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है.
राजनीतिक और सामाजिक योगदान :
कांग्रेस में जिला सचिव के रूप में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले डॉ. स्नेहाशीष ने प्रदेश कांग्रेस की मीडिया कोऑर्डिनेशन कमिटी और घोषणा पत्र कमिटी के सदस्य के रूप में भी अपनी भूमिका निभाई. वे रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं. 2020 के विधानसभा चुनावों में वे प्रवक्ता के रूप में सक्रिय रहे और राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शाहाबाद क्षेत्र के मीडिया प्रभारी थे.
अपने मनोनयन पर डॉ. स्नेहाशीष ने प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, संगठन प्रभारी ब्रजेश पांडेय, बक्सर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी और सदस्यता प्रभारी ब्रजेश मुनन का आभार जताया.
उनकी नियुक्ति पर बक्सर जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय, विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, करगहर विधायक संतोष मिश्र, किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन, कामेश्वर पांडेय, हरिशंकर त्रिवेदी, अनिल उपाध्याय, मृत्युंजय राय, अमरीश तिवारी, ब्रजेश पाठक और अन्य नेताओं ने बधाई दी.
0 Comments