देवोत्थान एकादशी पर आयोजित हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम

विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री ओझा ने इस अवसर पर भगवान विष्णु के शयन से जागरण का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार महीनों के विश्राम के बाद जागते हैं और तुलसी विवाह के साथ सभी मांगलिक कार्यों का शुभारंभ होता है.






                                            




- भगवान वामन के मंदिर में 1100 दीपों से हुआ आयोजन
- वामन चेतना मंच के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के गंगा किनारे स्थित वामन भगवान के मंदिर में देवोत्थान एकादशी के अवसर पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन वामन चेतना मंच के तत्वावधान में मंगलवार को किया गया. विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी जिला अध्यक्ष चंद्र भूषण ओझा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया, जबकि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने अध्यक्षता की और संजय ओझा ने संचालन किया.

इस मौके पर मंदिर परिसर में 1100 दीपक प्रज्वलित किए गए, जिससे पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठा. दीपों की रोशनी से मंदिर का दृश्य मनमोहक हो गया, और श्रद्धालुओं ने इस दृश्य का भरपूर आनंद लिया. विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री ओझा ने इस अवसर पर भगवान विष्णु के शयन से जागरण का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार महीनों के विश्राम के बाद जागते हैं और तुलसी विवाह के साथ सभी मांगलिक कार्यों का शुभारंभ होता है.

तुलसी का हिंदू संस्कृति में विशेष महत्व बताते हुए श्री ओझा ने कहा कि इसके पूजा करने से घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, और वास्तु दोष दूर होते हैं. उन्होंने कहा कि तुलसी का पौधा वातावरण को शुद्ध बनाता है. कार्यक्रम में पुजारी सत्येंद्र चौबे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा और आरती की, जिससे श्रद्धालुओं का मन भक्तिभाव से भर गया.

दीपोत्सव के दौरान भगवान वामन के जय घोष से मंदिर का वातावरण गुंजायमान हो उठा. श्रद्धालुओं और भक्तों ने भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया, जिसमें सभी भक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस भव्य आयोजन में मनोज तिवारी, अवधेश चौबे, अखिलानंद उपाध्याय, गणेश पांडेय, आशुतोष चतुर्वेदी, राकेश दूबे, राम किंकर उपाध्याय, राघव पांडेय, सत्येंद्र चौबे, प्रेम प्रकाश तिवारी, रिंकू ओझा, पिंटू पाठक, विजय मिश्र, मनीष चौबे, अमित पाठक, और विजया नंद उपाध्याय सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.










Post a Comment

0 Comments