साइकिल सवार मजदूर की कंटेनर की चपेट में आकर मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

दलसागर टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद औद्योगिक थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरु की.







                                            





- दलसागर टोल प्लाजा के समय हुआ हादसा
- सड़क कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर दलसागर टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक हादसे में साइकिल सवार मजदूर की जान चली गई. मजदूर की पहचान सुमन यादव के रूप में हुई, जो चना गांव के निवासी थे. घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. कंटेनर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. उधर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया जिन्हें पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है.

सोमवार की शाम सुमन यादव, पिता गंगा मुनि यादव, जो बक्सर में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे, साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान दलसागर टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद औद्योगिक थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरु की.

परिवार में मचा कोहराम :

सुमन यादव के परिवार में उनकी पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनकी देखभाल का एकमात्र सहारा वही थे. उनकी असामयिक मौत से परिवार पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है. स्थानीय लोगों ने इस दुखद घटना के बाद सरकार से मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है.

पुलिस की कार्रवाई

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दे दी गई है. मामले की गहन जांच की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.










Post a Comment

0 Comments