महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने बाल दिवस पर किया बच्चों के साथ उत्सव का आयोजन

कहा, "हम इन बच्चों की शिक्षा और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. बाल दिवस का यह आयोजन हमारे संकल्प का हिस्सा है, जिससे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश की जा रही है."






                                            





- बच्चों के बीच बांटे गए आकर्षक गिफ्ट
- पाठ्य सामग्री का भी किया वितरण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने अपने सभी शिक्षा केंद्रों पर बाल दिवस के उपलक्ष्य में दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इस पहल का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा और प्रेरणा प्रदान करना था. फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देशानुसार, इस कार्यक्रम में बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर आकर्षक गिफ्ट प्रदान किए गए.

शाहाबाद संयोजक रविराज ने बताया कि महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े बच्चों को सशक्त बनाना है. उन्होंने कहा, "हम इन बच्चों की शिक्षा और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. बाल दिवस का यह आयोजन हमारे संकल्प का हिस्सा है, जिससे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश की जा रही है."

फाउंडेशन ने सभी केंद्रों पर पुस्तक वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया, जिसमें बच्चों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई गई. इस पहल के माध्यम से फाउंडेशन ने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने का प्रयास किया. इस दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी, क्योंकि उन्हें न केवल गिफ्ट बल्कि एक बेहतर भविष्य की उम्मीद भी दी गई.

इस अवसर पर शिक्षक धीरज कुमार सहित फाउंडेशन के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया.










Post a Comment

0 Comments