नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने वाला गिरफ्तार

आरोपी को आरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया, जहां वह किशोरी को अपने रिश्तेदार के घर लेकर गया था. आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. किशोरी को न्यायालय के आदेश पर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.
प्रतीकात्मक तस्वीर







                                            




- आरोपी की पूर्व में दो शादियां, एक पत्नी विवाद के बाद छोड़ चुकी घर 
- किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, कोर्ट के आदेश पर होगी आगे की कार्रवाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी, गुप्तेश्वर उर्फ टुना सिंह, गांव में किराना की दुकान चलाता था और कथित रूप से किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया. परिजनों द्वारा कई दिनों की तलाश के बाद किशोरी का पता नहीं चलने पर कोरानसराय थाने में मामला दर्ज कराया गया.

गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को आरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया, जहां वह किशोरी को अपने रिश्तेदार के घर लेकर गया था. आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. किशोरी को न्यायालय के आदेश पर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. कोरानसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार के अनुसार, मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

सूत्र बताते हैं कि आरोपी टुना सिंह की पहले से दो शादियां हो चुकी हैं, जिनमें से एक पत्नी किसी विवाद के कारण घर छोड़ चुकी है.









Post a Comment

0 Comments