महिला को मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद ऑटो से थाने में जा रही महिला को रोकने के क्रम में ऑटो चालक से मारपीट भी की गई है. फिलहाल मामले में आवेदन प्राप्त करने के बाद पुलिस ने पति-पत्नी को समझा-बुझाकर घर भेज दिया है.
- जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के उनवास गांव का है मामला
- महिला के आवेदन के आलोक में जांच जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के उनवास गांव में एक महिला को मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद ऑटो से थाने में जा रही महिला को रोकने के क्रम में ऑटो चालक से मारपीट भी की गई है. फिलहाल मामले में आवेदन प्राप्त करने के बाद पुलिस ने पति-पत्नी को समझा-बुझाकर घर भेज दिया है जबकि ऑटो चालक की तरफ से भी किसी तरह का आवेदन प्राप्त नहीं होने की बात कही जा रही है.
घटना के बाबत थाने में दिए गए अपने लिखित आवेदन में उनवास गांव निवासी लियाकत अली की पत्नी तरन्नुम अहमद ने बताया है कि 15 वर्ष पूर्व उनकी शादी हुई थी. उसी वक्त से कई बार ससुराल वालों ने उनके साथ मारपीट की. इस बात की शिकायत भी थाने में की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।. रविवार को एक बार फिर उनके साथ ससुराल वालों के द्वारा जबरदस्त मारपीट की गई. मामले में थाने में आवेदन देने के लिए जाने के दौरान पसहरा लख निवासी ऑटो चालक चितरंजन कुमार से भी मारपीट की गई. चितरंजन कुमार ने भी अपने लिखित आवेदन में चार लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है.
इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल पति-पत्नी को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है. कल एक बार फिर उनसे बातचीत कर जानकारी ली जाएगी. थानाध्यक्ष के मुताबिक ऑटो चालक के द्वारा किसी तरह का आवेदन देने से इनकार कर दिया गया.
0 Comments