नाले का निर्माण शुरू होने से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है. लोगों ने कहा कि जिस तरह से जल जमाव की वजह से बरसात ही नहीं बल्कि दूसरे मौसम में भी पांडेय पट्टी में झील सा नजर बना रहता था उससे अब निजात मिल जाएगी.
नाला निर्माण के लिए हो रही खुदाई |
- बेगूसराय की एजेंसी के द्वारा शुरु किया गया निर्माण
- छह महीने में कार्य पूरा कर लिए जाने की योजना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पांडेय पट्टी को जलजमाव से मुक्ति मिलने वाली है. रेलवे के द्वारा नाले निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके लिए ट्रैक के बगल में खुदाई का कार्य बुधवार से ही शुरु हो गया है. नगर परिषद के द्वारा उसके लिए रेलवे को राशि मुहैया कराई गई थी जिसके बाद निर्माण का कार्य शुरु कर दिया गया है.
दरअसल, पांडेय पट्टी में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. कई वर्षों से जल जमाव से त्रस्त लोगों की तरफ से पांडेय पट्टी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संजय तिवारी ने पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था इसके बाद रेलवे के द्वारा तात्कालिक तौर पर जल निकासी की व्यवस्था कराई गई लेकिन यह व्यवस्था कारगर साबित नहीं हुई.
बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा नगर परिषद के प्रयास से जल निकासी के स्थाई समाधान का उपाय किया जा रहा है तथा इसके लिए रेलवे को तकरीबन 58 लाख रुपये की राशि आवंटित की गयी है. नाले का निर्माण शुरू होने से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है. लोगों ने कहा कि जिस तरह से जल जमाव की वजह से बरसात ही नहीं बल्कि दूसरे मौसम में भी पांडेय पट्टी में झील सा नजर बना रहता था उससे अब निजात मिल जाएगी.
रेलवे ट्रैक के नीचे से नाला बनाने में हो रही थी देरी :
आइओडब्लू के बी तिवारी के मुताबिक जल निकासी के लिए रेलवे ट्रैक के नीचे से नाला बनाया जाना था बरसात के कारण निर्माण कार्य पूरा होने में विलंब हुआ लेकिन बाद में बेगूसराय की अनुभवी निर्माण एजेंसी शार्प इंटरप्राइजेज के द्वारा निर्माण शुरु किया है. निर्माण के लिए छह माह की अवधि निर्धारित की गयी है.
0 Comments