किसान नेता स्वर्गीय बबन ओझा की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

आयोजन को सफल बनाने के लिए भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई), भारत का छात्र फेडरेशन (एसएफआई), और युवा कांग्रेस सहित कई संगठनों ने बैठक कर कार्ययोजना तैयार की.









                                           



- बदलते परिप्रेक्ष्य में विचारों की प्रासंगिकता विषय पर होगी विचार गोष्ठी
- कांग्रेस नेता डॉ सत्येंद्र ओझा के पिता थे किसान नेता स्वर्गीय बबन ओझा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कांग्रेस नेता डॉ. सत्येंद्र ओझा के पिता किसान कांग्रेस नेता स्वर्गीय बबन ओझा की 15वीं पुण्यतिथि आगामी 16 दिसंबर को उनके पैतृक गांव गढ़हिया, थाना सिकरौल, प्रखंड नावानगर में मनाई जाएगी".

कार्यक्रम के तहत 15 दिसंबर से एकदिवसीय अखंड हरिकीर्तन का आयोजन होगा. 16 दिसंबर को प्रसाद वितरण, स्नेह भोज, और विचार गोष्ठी का आयोजन होगा. विचार गोष्ठी का विषय "बदलते परिप्रेक्ष्य में विचारों की प्रासंगिकता" रहेगा, जिसमें विद्वान अपने विचार व्यक्त करेंगे.

इस कार्यक्रम में जिले के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, राजनीतिक और गैर-राजनीतिक व्यक्तियों से भाग लेने का आग्रह किया गया है. आयोजन को सफल बनाने के लिए भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई), भारत का छात्र फेडरेशन (एसएफआई), और युवा कांग्रेस सहित कई संगठनों ने बैठक कर कार्ययोजना तैयार की.

बैठक की अध्यक्षता आपकी आवाज के नेता निहाल खान ने की. उन्होंने सभी से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। बैठक में रमेश राम, दिनेश कुमार, अजय ओझा, आशुतोष त्रिपाठी, हीरालाल, लालू यादव, गणेश पांडेय, सोनू शुक्ला, लखन राम, सतीश कुमार वर्मा, आलोक त्रिपाठी, सोमेश्वर शर्मा, संतोष गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिनेश कुमार और निहाल खान ने संयुक्त रूप से किया.









Post a Comment

0 Comments