69 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि

डॉ. अंबेडकर की बहुमुखी प्रतिभा का उल्लेख करते हुए कहा कि वे केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि समाज सुधारक, मानवाधिकार कार्यकर्ता और नारी उत्थान के अग्रदूत भी थे. उन्होंने महिलाओं और गरीबों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए.









                                           


  • -जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल समेत तमाम पदाधिकारी ने दी श्रद्धांजलि
  • अंबेडकर चौक पर माल्यार्पण कर डॉ. मनोज यादव ने किया संविधान निर्माता को नमन
  • -कहा - वंचितों के मसीहा और नारी उत्थान के अग्रदूत थे डॉ. भीमराव अंबेडकर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69 वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल समेत तमाम अधिकारियों के साथ ही बिहार प्रदेश युवा अधिवक्ता कल्याण समिति संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक डॉ. मनोज कुमार यादव ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर डॉ. यादव ने डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन वंचितों के उत्थान और जातिगत भेदभाव का सामना करने के लिए समर्पित किया.

अपने संबोधन में डॉ. यादव ने डॉ. अंबेडकर की बहुमुखी प्रतिभा का उल्लेख करते हुए कहा कि वे केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि समाज सुधारक, मानवाधिकार कार्यकर्ता और नारी उत्थान के अग्रदूत भी थे. उन्होंने महिलाओं और गरीबों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए. साथ ही, उन्होंने सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में नए आयाम स्थापित किए.

डॉ. यादव ने डॉ. अंबेडकर को गरीबों का मसीहा और समाज सुधार का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनका योगदान भारतीय समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक है. महापरिनिर्वाण दिवस पर यह आयोजन उनके आदर्शों और विचारों को आत्मसात करने का एक अवसर है.










Post a Comment

0 Comments