हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया. अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य और प्रखंड विकास पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया.
सड़क पर उमड़ी भीड़ के बीच खड़े अंचलाधिकारी |
- घायल व्यक्ति की मौत के बाद मुआवजे की मांग पर अड़े लोग
- अधिकारियों के समझाने के बाद समाप्त हुआ जाम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 922 (एनएच-922) को जाम कर दिया. मृतक रामजी यादव, गगौरा गांव के निवासी थे और पंचर की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. घटना के दौरान एनएचआई की एम्बुलेंस ने उन्हें रॉन्ग साइड से आकर टक्कर मार दी.
दुर्घटना के तुरंत बाद रामजी यादव को पटना ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई. हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया. अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य और प्रखंड विकास पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया.
अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को अंत्येष्टि योजना के तहत 20 हज़ार रुपये की चेक सौंपी और आश्वासन दिया कि परिवार को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा. अधिकारियों के इस कदम के बाद जाम समाप्त हुआ और यातायात सामान्य हो सका.
0 Comments