लोयोला स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक पिकनिक कार्यक्रम

कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों ने भी भरपूर सहयोग किया और उनके उत्साह को दोगुना किया. इस दौरान बच्चों ने वामनेश्वर मंदिर में भगवान वामन का दर्शन किया तथा इसके पौराणिक इतिहास से रुबरु हुए.









                                           



- प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे बच्चे
- वामनेश्वर मंदिर का दर्शन कर जाना पौराणिक इतिहास

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला मुख्यालय के पांडेय पट्टी स्थित लोयोला स्कूल में वार्षिक पिकनिक का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने खूब मजा लिया. पिकनिक में बच्चों को शहर के प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर ले जाया गया, जहां उन्होंने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद लिया. इसके साथ ही खेल कूद, नृत्य और संगीत जैसे मनोरंजन गतिविधियों का भी आयोजन किया गया.


बच्चों में पिकनिक को लेकर खासा उत्साह था, और उन्होंने पूरे दिन का आनंद उठाया. कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों ने भी भरपूर सहयोग किया और उनके उत्साह को दोगुना किया. इस दौरान बच्चों ने वामनेश्वर मंदिर में भगवान वामन का दर्शन किया तथा इसके पौराणिक इतिहास से रुबरु हुए.

विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान :

विद्यालय की प्रधानाचार्य समीक्षा तिवारी ने कहा कि बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इन्हें समय-समय पर आयोजित करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यालय कर्मचारियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जो कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक रहे.

प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय परिवार बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर करता रहेगा.










Post a Comment

0 Comments