वह पटना में प्राइवेट जॉब करने के बाद 5 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करते थे. विज्ञान में रुचि रखने वाले प्रकाश का सपना बचपन से ही देश सेवा का था. ऐसे में उन्होंने यह क्षेत्र चुना और आज अपने बचपन का सपना पूरा कर रहे हैं.
- जिले ब्रह्मपुर प्रखंड के योगिया गांव निवासी हैं प्रकाश
- काम करते हुए जारी रखी पढ़ाई, दूसरे ही प्रयास में पाई सफलता
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के योगिया गांव निवासी युवक ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में टेक्नीशियन बनकर अपने गांव के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है. वह किसान के पुत्र हैं और उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई है. ऐसे में उनकी सफलता पर उनके स्वजनों के साथ-साथ पूरे गांव वासियों में हर्ष व्याप्त है.
योगिया गांव निवासी श्री राम मिश्रा एवं अनीता देवी के पुत्र प्रकाश मिश्रा ने दूसरे ही प्रयास में यह सफलता प्राप्त कर ली है. प्रकाश कहते हैं कि कोई भी लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं होता शर्त यही है कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए दिल से प्रयास किया जाए.
प्रकाश के चाचा समाज सेवी अमित मिश्र ने बताया कि प्रकाश की प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई है. उन्होंने जीएसवीएम हाई स्कूल कठार से से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी. इसके बाद वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति में लग गए उन्होंने बताया कि अपने गुरु जी पटना के अभिषेक सर की प्रेरणा से उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई की तथा सेल्फ स्टडी के माध्यम से ही यह सफलता प्राप्त की.
आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा मजबूत नहीं होने के बावजूद प्रकाश ने यह सफलता प्राप्त करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की है. वह पटना में प्राइवेट जॉब करने के बाद 5 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करते थे. विज्ञान में रुचि रखने वाले प्रकाश का सपना बचपन से ही देश सेवा का था. ऐसे में उन्होंने यह क्षेत्र चुना और आज अपने बचपन का सपना पूरा कर रहे हैं. उनकी सफलता पर तमाम प्रबुद्ध जनों ने उन्हें बधाई दी है.
0 Comments