पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर एनएसयूआई ने आयोजित की शोक सभा

दर्जनों छात्र इस मौके पर एकत्र हुए और डॉ मनमोहन सिंह के सम्मान में मौन रखा. छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें देश के सबसे काबिल प्रधानमंत्रियों और महान अर्थशास्त्रियों में से एक बताया.









                                           



- एमवी कॉलेज में आयोजित की गई शोक सभा
- छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति व्यक्ति की संवेदना, बताया सबसे काबिल प्रधानमंत्री

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन से पूरे देश में शोक का माहौल है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं में गहरा दुःख है, जिसके चलते कांग्रेस का स्थापना दिवस भी नहीं मनाया गया. इसी क्रम में बक्सर एनएसयूआई ने डॉ मनमोहन सिंह के सम्मान में एक शोक सभा का आयोजन किया.

छात्र नेता सिद्धार्थ चौबे के नेतृत्व में महर्षि विश्वामित्र औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में यह सभा आयोजित की गई. दर्जनों छात्र इस मौके पर एकत्र हुए और डॉ मनमोहन सिंह के सम्मान में मौन रखा. छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें देश के सबसे काबिल प्रधानमंत्रियों और महान अर्थशास्त्रियों में से एक बताया.

शोक सभा में एनएसयूआई नेता धीरज यादव, विष्णु दुबे, चंदन मौर्य, आशीष यादव, निगम चौबे, सत्यम कुमार, प्रिंस कुमार और अक्की सिंह सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे. सभी ने डॉ सिंह के योगदान को याद करते हुए उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर आयोजित इस शोक सभा में छात्रों ने कहा कि देश ने एक महान नेता को खो दिया है, जिन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. छात्रों ने उनके आदर्शों पर चलने का प्रण लेते हुए सभा का समापन किया.










Post a Comment

0 Comments