कहा कि समाज सेवा का गुण उन्हें विरासत में मिला है. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने जीवनभर किसानों और गरीबों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. उन्होंने यह भी बताया कि आज भी वे किसानों की समस्याओं को सर्वोपरि मानते हैं.
- किसानों और मजदूरों के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया
- समाज में समानता और सौहार्द बढ़ाने के लिए विचारों की प्रासंगिकता पर चर्चा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्व. बबन ओझा किसानों और मजदूरों के सच्चे हितैषी थे, जिन्होंने आजीवन उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया. उनके विचार और संघर्ष आज भी अनुकरणीय हैं. ये बातें जन सुराज के नेता तथागत हर्षवर्धन ने स्व. बबन ओझा की पुण्यतिथि के अवसर पर कही. यह आयोजन स्व. ओझा के पैतृक गांव गढ़हियां, नावानगर अंचल में किया गया.
कार्यक्रम के तहत 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन और 'बदलते परिप्रेक्ष्य में विचारों की प्रासंगिकता' विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई. वक्ताओं ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में जब समाज में भेदभाव बढ़ रहा है और आपसी सौहार्द्र कम हो रहा है, स्व. बबन ओझा के विचार अत्यंत प्रासंगिक हो गए हैं. वे सभी को साथ लेकर चलने वाले नेता थे और पीड़ितों के प्रति उनका स्नेह विशेष था. उन्होंने कहा कि उनके विचारों को अपनाकर समाज में शांति और भाईचारा बढ़ाया जा सकता है.
पुत्र ने दी श्रद्धांजलि
स्व. बबन ओझा के पुत्र और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. सत्येन्द्र ओझा ने अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाज सेवा का गुण उन्हें विरासत में मिला है. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने जीवनभर किसानों और गरीबों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. उन्होंने यह भी बताया कि आज भी वे किसानों की समस्याओं को सर्वोपरि मानते हैं.
सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति
पुण्यतिथि समारोह में बड़ी संख्या में सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय, यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के संयोजक डॉ. घनश्याम चौबे, महासचिव अवनीश कुमार उर्फ गुड्डु, रेलवे कर्मचारी यूनियन के संयुक्त सचिव अनुप पांडेय, प्रो. कुमार विजय सिंह, वार्ड पार्षद अमर ओझा और संतोष ओझा, कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय, समाजसेवी दीपक सिंह, विकास सिंह, अशोक पांडेय, पैक्स अध्यक्ष संजीत सिंह, जदयू नेता दिनेश सिंह, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने स्व. ओझा के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
किसानों और युवाओं की भागीदारी
कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अखिलेश त्रिपाठी, जन सुराज पार्टी के प्रदेश नेता तथागत हर्षवर्धन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोकी मिश्र और बजरंगी मिश्र, भाजपा नेता प्रतिभा सिंह के प्रतिनिधि कुमार विजय सिंह, डुमरांव प्रॉपर्टी डीलर रामनाथ तिवारी, धनजी पांडेय, छोटू पांडेय समेत बड़ी संख्या में किसान और युवा उपस्थित रहे.
समाज में विचारों की प्रासंगिकता पर जोर
समारोह में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में स्व. बबन ओझा जैसे नेताओं के विचार समाज को एक नई दिशा देने में सहायक हो सकते हैं. उनके संघर्ष और विचारों से प्रेरणा लेकर समाज में भाईचारे और समानता का संदेश दिया जा सकता है.
इस अवसर पर स्थानीय समाजसेवियों और राजनीतिक नेताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी.
0 Comments