जिला अधिवक्ता संघ के क्रिकेट मुकाबले में लीगल-11 की शानदार जीत

क्रिकेट मुकाबले में लीगल-11 ने लीगल वल्चर्स को 10वें ओवर में ही करारी शिकस्त देते हुए शानदार जीत हासिल की. लीगल 11 टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही शानदार रही, जिससे मुकाबला जल्दी ही समाप्त हो गया.











                                           


- लीगल वल्चर्स को 10 ओवर में हराया
- जीत में कप्तान उमेश सिंह और उपकप्तान जन्मेजय कुमार का अहम योगदान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला अधिवक्ता संघ बक्सर की दो टीमों के बीच रविवार को शानदार क्रिकेट मुकाबला हुआ. क्रिकेट मुकाबले में लीगल-11 ने लीगल वल्चर्स को 10वें ओवर में ही करारी शिकस्त देते हुए शानदार जीत हासिल की. लीगल 11 टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही शानदार रही, जिससे मुकाबला जल्दी ही समाप्त हो गया.

लीगल 11 की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी :

लीगल 11 टीम के गेंदबाजों ने विशेष रूप से आकाश कुमार, मोहम्मद अकरम, विशाल कुमार, विकाश सिंह राजपूत, मनीष कुमार, रितेश श्रीवास्तव और कप्तान उमेश सिंह के रूप में शानदार प्रदर्शन किया. लीगल वल्चर्स की पूरी टीम केवल 36 रनों पर सिमट गई और टीम निर्धारित 16 ओवर से पहले ही आउट हो गई. आकाश कुमार ने 3 विकेट, मोहम्मद अकरम ने 2 विकेट और विशाल कुमार ने एक ओवर में हैट्रिक सहित 3 विकेट झटके.

लीगल 11 की बल्लेबाजी में उमेश सिंह और जन्मेजय कुमार का योगदान :

लीगल 11 के बल्लेबाजों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया. कप्तान उमेश सिंह और उपकप्तान जन्मेजय कुमार ने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी. मुकुल सिंह और तेजतर्रार कीपर प्रमोद कुमार ने भी घातक बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई.

लीगल वलचर्स की ओर से संघर्ष :

हारने वाली टीम, लीगल वलचर्स, के कप्तान श्री गणेश ठाकुर और अमित कुमार ने अपनी टीम को हार से बचाने का भरसक प्रयास किया. कप्तान श्री गणेश ठाकुर ने हार की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए अपनी टीम को आगे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया.

विजेता टीम को बधाई :

विजेता टीम लीगल 11 को बधाई देने के लिए अधिवक्ता शांतनु ओझा, धीरज ठाकुर, विकास कुमार यादव, सत्येंद्र कुमार, सोनू कुमार चौबे, राम प्रतीक चौबे, सूरज कांत पाण्डेय, मोहम्मद अनवर अहमद, मोनू कुमार, राघव कुमार पाण्डेय सहित कई अन्य सम्मानित व्यक्तित्व उपस्थित हुए. इस मुकाबले में अंपायर की भूमिका श्री रवीन्द्र सिंह ने बखूबी निभाई.









Post a Comment

0 Comments