दहेज लेने के बाद भी नहीं थमा प्रताड़ना का दौर, विवाहिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

उसे समय पर खाना नहीं दिया जाता था, बीमार होने पर दवा तक नहीं मिलती थी. मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर उसे घर से निकाल दिया गया. घटना 12 अक्टूबर 2024 की है, जब मारपीट कर उसे पांच माह की बेटी के साथ घर से बाहर कर दिया गया. 











                                           


  • -पति सहित ससुराल वालों पर गंभीर आरोप
  • मोटरसाइकिल और तीन लाख रुपये की मांग को लेकर महिला पर अत्याचार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के एक गांव की निवासी विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष के सदस्यों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. महिला ने बताया कि निकाह के समय उसके पिता ने गहने और तीन लाख रुपये उपहार स्वरूप दिए थे. बावजूद इसके, ससुराल वालों ने निकाह के बाद मोटरसाइकिल की मांग शुरू कर दी. महिला का कहना है कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से इतनी प्रताड़ित है कि अब वह अपने मायके में रह रही है. उसने पति समेत ससुरालियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी 11 नवंबर 2022 को सरताज हुसैन के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ससुराल वालों ने घर बनाने के बहाने पिता से तीन लाख रुपये उधार मांगे और छह माह में लौटाने का वादा किया. पीड़िता के पिता ने किसी तरह यह राशि जुटाकर दी, लेकिन ससुराल वालों ने पैसा नहीं लौटाया. इस बीच पीड़िता ने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन इसके बाद उसे और अधिक प्रताड़ित किया जाने लगा.

महिला ने बताया कि पति और ननदों ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. उसे समय पर खाना नहीं दिया जाता था, बीमार होने पर दवा तक नहीं मिलती थी. मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर उसे घर से निकाल दिया गया. घटना 12 अक्टूबर 2024 की है, जब मारपीट कर उसे पांच माह की बेटी के साथ घर से बाहर कर दिया गया. पीड़िता अब अपने मायके बेलहरी में रह रही है.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति सरताज हुसैन, ननद नबीहम बेगम, लाली बेगम, इसरत बेगम, सहिदन बेगम और रसगुल्ला बेगम सहित उनके पतियों ने मिलकर उसे प्रताड़ित किया.

पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. जबकि महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.












Post a Comment

0 Comments