फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न

बताया कि सरकारी नौकरी या तीस हजार रुपये मानदेय के साथ उम्र सीमा समाप्त करने और अनुकंपा नीति बरकरार रखने की मांग को कई बार मुख्यमंत्री और खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव को सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया. 










                                           


  • जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की हड़ताल का ऐलान
  • लंबित मांगों पर सरकार की अनदेखी का आरोप

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डाक बंगला में सोमवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बक्सर के बैनर तले जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉक्टर मनोज कुमार यादव ने की, जबकि संचालन डुमरांव अनुमंडल अध्यक्ष हरेंद्र पासवान ने किया. इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव देवन रजक के आह्वान पर 20 जनवरी 2025 से आमरण अनशन पर बैठे अंबिका यादव के समर्थन में 1 फरवरी 2025 से पूरे बिहार में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की हड़ताल की घोषणा की गई. बैठक में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया.

जिला अध्यक्ष डॉक्टर मनोज कुमार यादव ने कहा कि सरकार जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की लंबित मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरी या तीस हजार रुपये मानदेय के साथ उम्र सीमा समाप्त करने और अनुकंपा नीति बरकरार रखने की मांग को कई बार मुख्यमंत्री और खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव को सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि बार-बार अनदेखी के कारण मजबूर होकर अंबिका यादव के नेतृत्व में हड़ताल का निर्णय लिया गया है.

बैठक में जिला के सैकड़ों डीलर्स ने भाग लिया. मुख्य रूप से हृदयानंद मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, व्यास मुनि सिंह, दीपक कुमार, शिवनारायण यादव, ललन यादव, सुभाष राम, श्रीनिवास यादव, संदीप कुमार, केदार राम, राम आशीष कुशवाहा, अनुज कुमार गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, शिवाजी राज, वीरेंद्र यादव, अजय कुमार रजक, रमन कुमार, गीता देवी, कृष्णकांत, श्री भगवान राम, बैजनाथ यादव, पूर्णिमा ओझा, प्रशांत कुमार, रीता कुमारी, शिव कुमार राम, कुंदन कुमार, दिलीप रजक, गुलाब रजक, राम भजन सिंह, दिनेश कुमार, देव पूजन सिंह, कृष्णकांत सिंह, फागु सिंह, राजदेव राम, गुदन रजक, विभूति नारायण, दिनेश कुशवाहा, रामायण राम, उमेंद्र पासवान, सिद्धनाथ प्रसाद, हृदय नारायण सिंह, कुमकुम यादव, चंद्रकेश सिंह, गोविंद ठाकुर, रिंकेश पाल, देव पूजन यादव और चंद देव सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि सरकार जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो प्रदेशभर के डीलर्स हड़ताल पर जाएंगे, जिससे जन वितरण प्रणाली प्रभावित हो सकती है.












Post a Comment

0 Comments