वीडियो : बीपीएससी की परीक्षा दोबारा लेना आवश्यक, सवालों के घेरे में नेताओं की चुप्पी : डॉ सत्येन्द्र

उन्होंने सवाल उठाया कि चिराग पासवान जैसे नेता, जो 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का नारा देते हैं, इन मुद्दों पर चुप क्यों हैं? साथ ही यह भी कहा कि पेपर लीक से सभी धर्मों और समुदायों के विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं, यह किसी एक वर्ग का मुद्दा नहीं है.












                                           


- 70 वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग पर बक्सर बंद
- पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर रविवार को 70वीं बीपीएससी परीक्षा के पुनः आयोजन और पेपर लीक प्रकरण की जांच की मांग को लेकर बक्सर में बंद आयोजित किया गया. बंद को लेकर एक रोड मार्च का आयोजन किया गया जो डॉ. सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में अम्बेडकर चौक से शुरु होकर शहर के विभिन्न स्थानों पर व्यापक रूप से प्रभावी रहा. हालांकि इस दौरान जनजीवन प्रभावित करने की कोशिश नहीं की गई.

डॉ. सत्येंद्र यादव ने कहा कि न केवल 70वीं बीपीएससी परीक्षा, बल्कि बिहार में आयोजित कई परीक्षाओं के पेपर लीक होने की घटनाएं आम हो गई हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि चिराग पासवान जैसे नेता, जो 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का नारा देते हैं, इन मुद्दों पर चुप क्यों हैं? साथ ही यह भी कहा कि पेपर लीक से सभी धर्मों और समुदायों के विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं, यह किसी एक वर्ग का मुद्दा नहीं है.

बंद के दौरान, जाप के पूर्व सोशल मीडिया सहायक महावीर यादव ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जन समर्थन आवश्यक है. उन्होंने बंद को सफल बनाने में आम जनता और दुकानदारों का सहयोग मिलने पर आभार जताया.

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह, सुलेन सिंह, महावीर यादव, जय कुमार, अशोक यादव, मुरारी मिश्रा, सुनील यादव, मधु पांडेय, दीपक बारी, मंटू शर्मा, राजकुमार यादव, मुकेश यादव, सत्येंद्र यादव, पप्पू यादव, विकास कुमार, रमेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, कृष्णा यादव, रामप्रवेश यादव, सलेन्द्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
आंदोलनकारियों ने अपनी मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया.

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments