चौसा में मंत्री जमा खान का भव्य स्वागत, कब्रिस्तान भूमि की उठी मांग

चौसा गोला और नरबतपुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कब्रिस्तान की भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई. नगर पंचायत की सशक्त स्थायी समिति ने इस विषय पर बैठक कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है. 












                                           

- चौसा गोला और नरबतपुर के लिए भूमि की आवश्यकता पर चर्चा
- नगर पंचायत ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया पत्र

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री जमा खान का चौसा नगर पंचायत के अखौरीपुर गोला पर ग्रामीणों द्वारा अभिनंदन किया गया. इस दौरान नगर पंचायत की मुख्य पार्षद किरण देवी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए दाह संस्कार हेतु कब्रिस्तान की भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.

अभिनंदन के दौरान किरण देवी ने मंत्री को मांग पत्र सौंपा, जिसमें चौसा गोला और नरबतपुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कब्रिस्तान की भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई. नगर पंचायत की सशक्त स्थायी समिति ने इस विषय पर बैठक कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है. यह प्रस्ताव बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव, भूमि राजस्व विभाग के प्रधान सचिव और बक्सर के जिलाधिकारी को भेजा गया है.

स्थानीय नागरिकों की भारी उपस्थिति :

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव, जैनुद्दीन राईन, शमशुद्दीन राईन, अशगर, अफरोज, कलामुद्दीन, फिरोज अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, माँझिल मियां, इस्तक राईन, मुस्ताक राईन, मकसूद मियां, सगीर मियां, रहमत राईन और पिंकू राईन जैसे प्रमुख लोग इस मौके पर मौजूद रहे. मंत्री जमा खान ने सभी निवासियों की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया.











Post a Comment

0 Comments