युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने वरिष्ठ आइपीएस विकास वैभव का हुआ स्वागत

विकास वैभव ने "लेट्स इंस्पायर बिहार" अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने युवाओं को अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी. 












                                           

- वरिष्ठ आइजी विकास वैभव का बक्सर में भव्य स्वागत
- पंचमुखी महावीर मंदिर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के मेन रोड स्थित पंचमुखी महावीर मंदिर में शनिवार को लेट्स इंस्पायर बिहार के संरक्षक और वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी विकास वैभव का भव्य स्वागत किया गया. इस आयोजन में राज कोचिंग सेंटर और आदर्श बाल विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभाई.


वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी विकास वैभव ने मंदिर के पुजारी डॉ. राजेश पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पंचमुखी महावीर जी की विधिवत पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद अभियान के बक्सर चैप्टर के मुख्य समन्वयक उदय प्रताप और राज कोचिंग सेंटर के निदेशक राजेश चौबे ने संयुक्त रूप से बजरंगबली की तस्वीर और अंगवस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया.

कार्यक्रम में दिखा युवाओं का जोश :

इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और युवा उपस्थित रहे. सभी अपने चहेते और प्रेरणास्रोत अधिकारी विकास वैभव के साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित दिखे. कार्यक्रम में उत्साह का माहौल तब और बढ़ गया, जब बक्सर चैप्टर से जुड़े नए समन्वयक को आईजी विकास वैभव के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर दायित्व सौंपा गया.

विशिष्ट अतिथियों की भागीदारी :

इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इनमें जदयू के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय, रेड क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, मां सरस्वती कोचिंग सेंटर के निदेशक धीरज उपाध्याय, जिला समन्वयक अजय कुमार मिश्रा और आदर्श बाल विद्यालय के निदेशक नागेंद्र मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल रहे.

इसके अलावा रोहित कुमार मिश्रा, अजय कुमार पांडेय, ब्रजेश सिंह, मनीष कुमार, अनिल गुप्ता, सुमित मिश्रा, अरविंद वर्मा, विनय मिश्रा, राहुल कुमार, अरविंद पांडेय, हिमांशु पांडेय और सैकड़ों छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे.

लेट्स इंस्पायर बिहार का उद्देश्य :

कार्यक्रम के दौरान विकास वैभव ने "लेट्स इंस्पायर बिहार" अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने युवाओं को अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी. उनके प्रेरणादायक व्यक्तित्व और विचारों ने छात्रों और युवाओं पर गहरी छाप छोड़ी.

यह आयोजन न केवल एक स्वागत समारोह था, बल्कि युवाओं को प्रेरित करने का एक प्रयास भी था, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.












Post a Comment

0 Comments